IND vs NZ: टीम इंडिया का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' है ये खिलाड़ी... अश्विन ने वडोदरा वनडे के बाद बताया नाम

रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का मिस्टर कंसिस्टेंट बताया. न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी मैच में अय्यर ने 49 रन की अहम पारी खेली और विराट कोहली के साथ निर्णायक साझेदारी की. अय्यर 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं और अगले मैच में इतिहास रच सकते हैं.

Advertisement
आर अश्विन ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को सराहा (Photo: ITG) आर अश्विन ने श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी को सराहा (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने श्रेयस अय्यर को भारत की वनडे टीम का 'मिस्टर कंसिस्टेंट' बताया है. अश्विन ने यह बात न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में खेले गए पहले वनडे के बाद कही. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर इंजरी के दो महीने बाद वापसी कर रहे थे.

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं और उनके आउट होने में आलोचना की कोई बड़ी वजह नहीं थी. अश्विन के मुताबिक, जिस गेंद पर श्रेयस आउट हुए, वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की एक बेहतरीन गेंद थी.

Advertisement

अश्विन ने अय्यर को सराहा

अश्विन ने कहा, 'हम जानते हैं कि श्रेयस अय्यर भारत के लिए वनडे क्रिकेट में मिस्टर कंसिस्टेंट रहे हैं. वह आमतौर पर मैच को खत्म करके ही लौटते हैं. लेकिन पिछले मैच में वो जिस गेंद पर आउट हुए वह बहुत शानदार गेंद थी. इसलिए उनके विकेट की आलोचना का मतलब नहीं है.'

यह भी पढ़ें: कोहली की क्लास, गिल-अय्यर का कमबैक और केएल का संयम... वडोदरा वनडे में दिखे 5 पॉजिटिव साइन

आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 47 गेंदों पर 49 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल था. वह तेज गेंदबाजों और स्पिन दोनों के खिलाफ सहज नजर आए.

कोहली के साथ 77 रनों की साझेदारी

301 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर की पारी भारत के लिए बेहद अहम रही. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की अहम साझेदारी की, जो 76 गेंदों में बनी. इस साझेदारी ने भारत को फिर से मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया, हालांकि दोनों बल्लेबाज मैच खत्म होने से पहले आउट हो गए.

Advertisement

अश्विन की यह तारीफ इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि श्रेयस अय्यर का हालिया आईसीसी टूर्नामेंट रिकॉर्ड शानदार रहा है. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिसने दबाव वाले वनडे मुकाबलों में उनकी अहमियत फिर साबित की.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI: इत‍िहास रचने के करीब हैं श्रेयस, कोहली-धवन का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त, 34 रन का है फासला

ऐसा रहा है अय्यर का करियर

आंकड़ों की बात करें तो श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शामिल हैं. उन्होंने 68 पारियों में 2,966 रन बनाए हैं, उनका औसत 47.83 का है. उनके नाम पांच शतक और 23 अर्धशतक दर्ज हैं. वह अब 3,000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 34 रन दूर हैं. अगर श्रेयस अय्यर दूसरे वनडे में यह आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. वह शिखर धवन (72 पारियां) और विराट कोहली (75 पारियां) को पीछे छोड़ देंगे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement