Punjab Kings vs Chennai Super Kings, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेले गए मैच में प्रियांश आर्या का तूफान देखने को मिला. प्रियांश ने महज 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया. अपनी इस पारी में प्रियांश ने 9 छक्के और 7 चौके लगाए.
जड़ा चौथाा सबसे तेज आईपीएल शतक
24 वर्षीय प्रियांश आर्या ने शतक जड़कर कई कीर्तमान अपने नाम कर लिए हैं. आईपीएल में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से) लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2013 में महज 30 गेंदों पर शतक जड़ा था.
30 गेंद - क्रिस गेल (RCB) 2013
37 गेंद - यूसुफ पठान (RR) 2010
38 गेंद- डेविड मिलर (KXIP) 2013
39 गेंद- ट्रैविस हेड (SRH) 2024
39 गेंद- प्रियांश आर्य 2025*
सबसे तेज शतक जड़ने वाले अनकैप्ड भारतीय बने प्रियांश
इन अनकैप्ड खिलाड़ियों ने आईपीएल में अबतक शतक लगाए हैं.
शॉन मार्श 2008
मनीष पांडे 2009
पॉल वाल्थाटी 2009
देवदत्त पडिक्कल 2021
रजत पाटीदार 2022
यशस्वी जयसवाल 2022
प्रभसिमरन सिंह 2023
प्रियांश आर्य 2025*
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्रि सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल.
aajtak.in