PM Modi Meets Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी की हुई पीएम मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात, स्टार क्रिकेटर ने पैर छूकर ल‍िया आशीर्वाद, VIDEO

वैभव सूर्यवंशी ने 30 मई (शुक्रवार) को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की. वैभव ने पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया. वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय हैं.

Advertisement
Vaibhav Suryavanshi and PM Modi Vaibhav Suryavanshi and PM Modi

aajtak.in

  • पटना,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

वैभव सूर्यवंशी ने 30 मई (शुक्रवार) को पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात की. वैभव ने इस दौरान पैर छूकर पीएम मोदी से आशीर्वाद लिया. इस दौरान वैभव के माता-पिता भी उपस्थित थे. 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार खेल दिखाया. वैभव ने गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में तो बल्ले से तबाही मचा दी थी. वैभव ने उस मुकाबले में सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. इसी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय प्लेयर बन गए थे.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वैभव सूर्यवंशी से हुई मुलाकात का जिक्र किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने X हैंडल पर लिखा, 'पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनकी क्रिकेटिंग स्किल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. उनके भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

वैभव सूर्यवंशी का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन 
वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में  में कुल 7 मैच खेले. जहां 252 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी का एवरेज 36.00 का दर्ज किया गया. वहीं स्ट्राइक रेट 206.55 का स्ट्राइक का रहा. उन्होंने कुल 122 गेंदें खेलीं, 18 चौके और 24 छक्के जड़े.

IPL 2025 वैभव के ल‍िए बन गया यादगार
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने IPL के मौजूदा सीजन में 19 अप्रैल 2025 को लखनऊ सुपर जायंट्स के ख‍िलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में डेब्यू किया. उन्होंने इस मैच पहली ही गेंद पर छक्का मारा और 20 गेंदों में 34 रन बनाए. यह देख लखनऊ के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर जो यह ओवर कर रहे थे वो हैरान रहे गए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के ल‍िए भारतीय टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान, वैभव सूर्यवंशी को भी मिली जगह, देखें फुल स्क्वॉड

Prime Minister Narendra Modi being greeted by cricketer Vaibhav Suryavanshi and his family. (PTI)

वैभव का रिकॉर्डतोड़ शतक 
28 अप्रैल 2025 को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों में 101 रन बना दिए. इस पारी में उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया, जो IPL इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक रहा. वहीं वो वे IPL में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र (14 साल 32 दिन) के खिलाड़ी भी बने थे. इसी मैच में उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक (50 रन) पूरा किया, जो IPL 2025 का सबसे तेज फिफ्टी रही. इसके साथ ही वे T20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी भी बने.

वैभव की आईपीएल में कीमत 
आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग देखने को मिली थी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था, मगर उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement