Patt Cummins IPL 2025: पैट कम‍िंस हुए आईपीएल से विदा? SRH कप्तान की पत्नी के इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा हड़कंप

Pat Cummins IPL 2025: क्या पैट कमिंस आईपीएल 2025 के बीच में ही व‍िदा होने वाले हैं. दरअसल, उनकी पत्नी पत्नी बेकी कमिंस के इंस्टाग्राम पोस्ट इस इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं. आइए आपको बताते हैं, आख‍िर पूरा मामला क्या है.

Advertisement
Pat Cummins to miss rest of IPL 2025? SRH captain’s wife's cryptic instagram post sparks speculations Pat Cummins to miss rest of IPL 2025? SRH captain’s wife's cryptic instagram post sparks speculations

aajtak.in

  • हैदराबाद ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

Pat Cummins IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के बीच झटका लगा है. दरअसल, हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस कथित तौर पर टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ सकते हैं. हालांकि SRH या कमिंस की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,

लेकिन पैट की पत्नी बेकी कमिंस के इंस्टाग्राम पोस्ट से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस पोस्ट में बेकी और पैट के संभावित ब्रेक की बात कही गई है. जिससे भ्रम की स्थ‍ित‍ि पैदा हो गई है. 

Advertisement

क्या है वायरल इंस्टाग्राम पोस्ट में 
पैट कम‍िंस की पत्नी बेकी ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरी शेयर कीं. पहली स्टोरी में उनके पैक हुए लगेज दिख रहे हैं. जो संभवत: किसी एयरपोर्ट के हैं. वहीं दूसरी स्टोरी में बेकी कम‍िंस पत‍ि पैट के साथ दिख रही हैं. जहां उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है- गुडबाय इंड‍िया... हमें इस सुंदर से देश में आकर अच्छा लगा. 

कम‍िंंस का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन  
पैट कमिंस ने आईपीएल-2025 के 7 मैचों की 6 पारियों में 64 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर  22* रन रहा इस दौरान एसआरएच के कप्तान कमिंस ने 7 विकेट हासिल किए. उनका इकोनॉमी रेट 10.21 रहा. वहीं ओवरऑल आईपीएल की बात करें तो  कमिंस ने 65 मैचों में 70 विकेट निकाले, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.89 रहा. कमिंस ने 65 मैचों की 47 पारियों में 579 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 66* रहा.

Advertisement

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन 
पैट कम‍िंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स टीम फ‍िलहाल प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं. उसने 7 मुकाबले खेले हैं, जहां उसे 2 मैचों में जीत मिली है. वहीं 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. SRH इस सीजन (2025) में अब तक कोई भी अवे मैच (हैदराबाद के अलावा) नहीं जीत पाई है. उसका अगला मुकाबला 23 अप्रैल को मुंबई इंड‍ियंस से होना है. कम‍िंस की कप्तानी में आईपीएल 2024 में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था. 

IPL बीच में छोड़ने पर बैन हो सकते हैं कम‍िंस 
BCCI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोई भी विदेशी खिलाड़ी जो नीलामी में सेलेक्ट होने के बाद टूर्नामेंट से हटता है (जब तक कि वह चोटिल न हो), उसे दो सीजन के लिए बैन किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement