अफरीदी ने 25 पाकिस्तानी कैदियों को दुबई जेल से छुड़वाया, जानें क्यों?

खलीज टाइम्स के दुबई पुलिस के मानवाधिकार महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद अल मुर्र के मुताबिक अफरीदी ने खुद इन कैदियों को छुड़ाने की पेशकेश की थी, जिसके बाद 80,000 दरहम देकर कैदियों को छुड़ा रहे है.

Advertisement
अफरीदी ने की कैदियों की मदद..! अफरीदी ने की कैदियों की मदद..!

संदीप कुमार सिंह

  • दुबई,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने मानवता का कदम उठाते हुए दुबई की जेलों में बंद पाकिस्तान के 25 कैदियों को छुड़ाने के लिए 21 हजार डॉलर देने को राजी हुए हैं. दुबई पुलिस के अनुसार अफरीदी इन सभी कैदियों का वित्तीय जुर्माना देने के बाद पाकिस्तान के सभी 25 कैदियों को छोड़ा जाएगा.

खलीज टाइम्स के दुबई पुलिस के मानवाधिकार महानिदेशालय के महानिदेशक डॉ. मोहम्मद अल मुर्र के मुताबिक अफरीदी ने खुद इन कैदियों को छुड़ाने की पेशकेश की थी, जिसके बाद 80,000 दरहम देकर कैदियों को छुड़ा रहे है.

Advertisement

यह सभी कैदी किसी छोटे-मोटे आरोपों के कारण दुबई की जेल में बंद हैं. अफरीदी ने आगे भी और ज्यादा कैदियों की मदद का भरोसा दिया है.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान आज, साहा-पार्थिव को मिल सकता है मौका....

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement