बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान, मुकुंद को मौका, पार्थिव बाहर

हाल ही में प्रसाद ने बयान दिया था कि साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर 1 विकेटकीपर हैं, लेकिन चयन के समय हम पार्थिव पटेल की फॉर्म को भी ध्यान में रखेंगे,

Advertisement
अभिनव मुकुंद को मिला मौका अभिनव मुकुंद को मिला मौका

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

9 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए मंगलवार को टीम का ऐलान हो गया है. एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को फिर से मौका दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए साहा बाहर हो गए थे, लेकिन ईरानी ट्रॉफी में नाबाद दोहरा शतक जड़ साहा ने शानदार वापसी की थी.

Advertisement

वहीं इंग्लैंड सीरीज में शानदार खेल दिखाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल को टीम से बाहर कर दिया गया है. हाल ही में प्रसाद ने बयान दिया था कि साहा टेस्ट क्रिकेट में भारत के नंबर 1 विकेटकीपर हैं, लेकिन चयन के समय हम पार्थिव पटेल की फॉर्म को भी ध्यान में रखेंगे, पार्थिव ने इंग्लैंड के खिलाफ दो अर्धशतक और रणजी फाइनल में 90 और 143 रन बनाए थे.

बांग्लादेश के खिलाफ चुने गए खिलाड़ी
मुरली विजय, विराट कोहली, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, साहा, अश्विन, जडेजा, जयंत यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, अमित मिश्रा और अभिनव मुकुंद

जयंत यादव और मुरली विजय भी चोट से उबर कर वापसी कर रहे हैं, जयंत यादव सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में खेल कर आ रहे हैं. गेंदबाजी में ईशांत शर्मा, उमेश यादव, भुवनेश्वर, अश्विन, जडेजा और मिश्रा को जगह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement