Pakistan vs New Zealand Match: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसी सीरीज के दौरान सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली. दूसरे मैच के दौरान एक फैन नंगे पैर ही मैदान में घुस आया और पाकिस्तान प्लेयर मोहम्मद रिजवान के पास पहुंच गया.
इस लड़के ने खुद को रिजवान का बड़ा फैन बताया है. इस घटना के बाद सिक्योरिटी गार्ड तुरंत मैदान में आए और उन्होंने उस लड़के को कॉलर से पकड़कर मैदान के बाहर किया. अब इसका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि गार्ड ने उस लड़के को ताबड़तोड़ थप्पड़ भी जड़े.
उस लड़के से दोबारा मिलेंगे रिजवान
मैदान के बाहर ले जाते समय लड़के को मीडिया ने घेर लिया. चलते-चलते उस लड़के ने बताया कि वह रिजवान का बहुत बड़ा फैन है. उसने बताया कि पुलिसवाले नहीं छोड़ रहे हैं. जब पत्रकार ने पूछा कि ख्वाहिश पूरी हुई, तो उसने कहा कि बहुत पूरी हुई. बहुत खुश हूं.
पत्रकारों ने कहा कि आप रिजवान से अपील करो कि वो आपको रिहा करवा दें. इस पर लड़के ने कहा, 'रिजवान दोबारा मिलेंगे मुझसे.' बता दें कि यह लड़का जब मैदान में घुसा था, तब वह रिजवान के पास पहुंच गया था. उसके बाद रिजवान ने उसके पास आकर कुछ कहा भी था. शायद दोबारा मिलने का ही वादा किया होगा.
पाकिस्तान में सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा
इन सबके बीच यह एक बड़ा मुद्दा बन गया है कि आखिर वह लड़का मैदान में घुसा कैसे? सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई? वह लड़का खिलाड़ियों के पास तक पहुंच गया था. ऐसे में कुछ बड़ी घटना होने के आशंका बनी रहती है. वैसे भी कुछ समय पहले ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान दौरा रद्द किया था. अब जैसे तैसे क्रिकेट पटरी पर लौट रहा है, तो ऐसी घटनाएं होने लगी हैं.
बता दें की तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता था. जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 79 रनों से पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इस तरह से यह सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच शुक्रवार (13 जनवरी) को खेला जाएगा.
aajtak.in