Pakistan ODI Squad: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, ये स्टार प्लेयर हुआ बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ इस महीने होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया है. 16 सदस्यीय टीम में हारिस सोहेल और फखर जमां की वापसी हुई है. वहीं तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है. टीम की कप्तानी बाबर आजम के कंधों पर है.

Advertisement
पाकिस्तान टीम पाकिस्तान टीम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल और सलामी बल्लेबाज फखर जमां की टीम में वापसी हुई है. 16 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों तैय्यब ताहिर, उस्मा मीर और कामरान गुलाम को भी जगह दी गई है.

शादाब खान चोट के चलते टीम से बाहर

Advertisement

खास बात यह है कि उप-कप्तान शादाब खान को टीम में शामिल नहीं किया गया है. शादाब को बिग बैश लीग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हें बाहर होना पड़ा है. स्कैन से पता चला कि उनकी अंगूठे के बाद वाली उंगली में फ्रैक्चर है, जिसके चलते उन्हें तीन सप्ताह के आराम की सलाह दी गई है.

चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने कहा, 'पिछले साल हमारे पास सीमित वनडे क्रिकेट था और इस साल हम एशिया कप में भाग लेने से पहले 11 एकदिवसीय मैच खेलेंगे. इसके बाद विश्व कप होगा. ऐसे में हमारा लक्ष्य इन 11 एकदिवसीय मैचों का अधिकतम उपयोग करना है ताकि लगातार प्रदर्शन करने वालों को अवसर प्रदान किया जा सके. इससे हम दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध खिलाड़ियों का चयन कर पाएंगे.'

Advertisement

ताहिर ने किया है शानदार प्रदर्शन

29 साल के तैय्यब ताहिर हाल ही में बलूचिस्तान के खिलाफ सेंट्रल पंजाब के लिए पाकिस्तान कप के फाइनल में 71 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. ताहिर इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में 12 पारियों में लगभग 48 के औसत और लगभग 100 के स्ट्राइक रेट से 573 रन रन बनाकर टॉप स्कोर भी रहे थे. ताहिर ने पाकिस्तान कप में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए.

सोहेल ने साल 2020 में खेला था आखिरी वनडे

वहीं कामरान गुलाम पाकिस्तान कप में सबसे स्कोर करने वालों की सूची में चौथे स्थान पर थे. कामरान ने छह पारियों में 145 की औसत और 101.16 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे. हारिस सोहेल की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में पाकिस्तान के लिए आखिरी बार वनडे क्रिकेट खेला था. 33 वर्षीय सोहेल ने भी पाकिस्तान कप खेला था, जहां उन्होंने चार पारियों में 129 रन बनाए थे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, उस्मा मीर.

Advertisement

वनडे सीरीज का शेड्यूल:
पहला वनडे 9 जनवरी, कराची
दूसरा वनडे 11 जनवरी, कराची
तीसरा वनडे 13 जनवरी, कराची

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement