पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के 349 रनों के लक्ष्य का आसानी से पीछा किया था. इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. बाबर आजम दूसरे वनडे मुकाबले में 83 गेंदों में 114 रनों की पारी खेली. कप्तान बाबर की इस पारी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी अपनी राय सामने रखी.
पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मुकाबले खेल चुके शाहिद आफरीदी ने बाबर आजम की पारी और ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'बेहतरीन जीत! बाबर आजम ने एक बेहतरीन शुरुआत की लेकिन अंत में वह अपनी गति खो बैठे. मैं उनके बतौर मैच विनर खिलाड़ी के रूप में देखने का इंतजार कर रहा हूं. इसके अलावा खुशदिल शाह, इमाम उल हक, शाहीन आफरीदी के द्वारा शानदार प्रदर्शन.'
पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने बाबर की तारीफ के बाद उन पर एक छोटा सा नकारात्मक कमेंट भी कर दिया जिससे पाकिस्तान के फैन्स उन पर ही भड़क गए.
लोगों ने उनके 'बाबर को बतौर मैच विनर खिलाड़ी के रूप मे देखने का इंतजार कर रहा हूं' पर खूब निशाना साधा और उनके खुद के खेलने के स्टाइल पर ही फैन्स ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए. बाबर आजम ने 137 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, हालांकि वह शतक लगाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे जिसकी वजह से शाहिद निराश थे.
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला शनिवार को लाहौर में ही खेला जाना है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरा वनडे जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम करेगी.
aajtak.in