पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मिला लालच, विदेशी लीग खेलने से इस तरह रोक रहा PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रेड और व्हॉइट बॉल क्रिकेट के लिए दो अलग-अलग सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी की शुरुआत की है, जो एक जुलाई से लागू होगी...

Advertisement
Babar Azam and Mohammad Rizwan (Twitter) Babar Azam and Mohammad Rizwan (Twitter)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नई पॉलिसी पेश की
  • नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी एक जुलाई से लागू

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के लिए नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी लागू की है. साथ ही अपने देश को प्राथमिकता देने और विदेशी लीग में नहीं खेलने के लिए भी बोर्ड ने अपने स्टार खिलाड़ियों को लालच दिया है. 

दरअसल, पीसीबी ने शुक्रवार से रेड बॉल (टेस्ट) और व्हाइट बॉल (वनडे-टी20) क्रिकेट के लिए दो अलग-अलग सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पॉलिसी की शुरुआत की है. यह पॉलिसी एक जुलाई से लागू होगी. पाकिस्तानी बोर्ड ने बताया कि इस बार प्लेयर्स की मैच फीस से लेकर बाकी राशि भी बढ़ाई है. 

Advertisement

पीसीबी के लिए 15 अरब रुपये का बजट मंजूर

पीसीबी ने बताया कि बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की वार्षिक मीटिंग में 2022-23 वित्तीय वर्ष के लिए 15 अरब रुपये का बजट मंजूर किया है. इसमें से 78 प्रतिशत राशि क्रिकेट एक्टिविटी के लिए प्रस्तावित है. पीसीबी ने नई पॉलिसी के साथ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के तहत रिटेन प्लेयर्स की संख्या भी 20 से बढ़ाकर 33 की है.

सभी फॉर्मेट के लिए मैच फीस भी 10 प्रतिशत तक बढ़ाई है. इनके अलावा नॉन प्लेइंग मेंबर (सहयोगी स्टाफ) की मैच फीस भी 50 से 70 प्रतिशत तक बढ़ाई है. कप्तान को भी अपनी बढ़ी हुई जिम्मेदारियों के साथ बढ़ी हुई फीस मिलेगी.

यह सीजन हमारे लिए बेहद जरूर है: रमीज 

पीसीबी के अध्यक्ष रमीज राजा ने लाहौर में मीडिया से कहा, 'हम अपने स्टार प्लेयर्स को ऑफ सीजन में होने वाले इवेंट्स (विदेशी लीग) में जाने से रोकना चाहते हैं. मेरा मानना है कि यदि प्लेयर इन लीग में ना खेलें, तो ही बेहतर होगा. इसके लिए हम उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में 50 से 60 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करेंगे. यह सीजन हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम नहीं चाहते कि हमारे खिलाड़ी अतिरिक्त भार अपने ऊपर लें. हम चाहते हैं कि सभी प्लेयर अपने देश के लिए खेलने को लेकर एकदम तरोताजा रहें.'

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महिलाओं को भी तोहफा दिया है. बोर्ड ने महिला क्रिकेटर्स के लिए भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में 15 प्रतिशत फीस की बढ़ोत्तरी की है. साथ ही रिटेन महिला खिलाड़ियों की संख्या भी 20 से बढ़ाकर 25 कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement