PAK Vs NZ T20 World Cup: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल आज, जानिए कब-कहां देख सकेंगे मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. न्यूजीलैंड अपने ग्रुप-1 में टॉप पॉजिशन के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है. जबकि पाकिस्तान को काफी मुश्किलों और दुआओं के बाद सेमीफाइनल में जगह मिली. जानिए कब और कहां देख सकेंगे मैच...

Advertisement
Babar Azam and Kane Williamson (Twitter/PCB) Babar Azam and Kane Williamson (Twitter/PCB)

aajtak.in

  • सिडनी,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

PAK Vs NZ T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (9 नवंबर) को पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड अपने ग्रुप-1 में टॉप पॉजिशन के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है. 

जबकि पाकिस्तान को काफी मुश्किलों और दुआओं के बाद सेमीफाइनल में जगह मिली. वह अपने ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही थी. मगर अब यहां से पाकिस्तान टीम अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड के पास पहली बार खिताब जीतने का मौका है.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का यह पहला सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है. दोनों ही देशों के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स यह जानने को आतुर हैं कि आखिर यह मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? साथ ही वह इस मैच का लाइव प्रसारण कहां देख सकेंगे? आइए जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब...

कहां खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ये सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा.

भारत में किस वक्त देख सकेंगे पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल?

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच से आधा घंटा पहले यानि 1:00 बजे होगा.

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल लाइव कहां देख सकेंगे?

फैन्स इस पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार प्लस एप पर होगी. साथ ही मैच से जुड़ी हर लाइव अपडेट्स Aajtak.in पर भी मिलेगी.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान-न्यूजीलैंड फुल स्क्वॉड

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस.

ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement