'PAK जाने से कुछ खिलाड़ी कर सकते हैं इनकार’, ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा के बाद आया ये बयान

उस्मान ख्वाजा को 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहले पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बिना पिछले चार साल में यह पहला दौरा होगा.

Advertisement
Usman Khawaja (Getty) Usman Khawaja (Getty)

aajtak.in

  • ब्रिस्बेन,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी
  • एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है

पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा को 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहले पाकिस्तान टेस्ट दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम में चुना गया है. मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के बिना पिछले चार साल में यह पहला दौरा होगा.

लैंगर के इस्तीफे के तीन दिन बाद टीम की घोषणा हुई है. लैंगर ने कार्यकाल में छह महीने के विस्तार की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA)  की पेशकश ठुकराकर इस्तीफा दे दिया था. एंड्रयू मैक्डोनाल्ड को टीम का अंतरिम कोच बनाया गया है.

Advertisement

टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की रिकी पोंटिंग समेत कई पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिए आलोचना की है. कमिंस 4 मार्च से शुरू हो रही सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान होंगे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने मेलबर्न के सेन रेडियो से कहा कि टीम में बदलाव होते हैं तो उन्हें हैरानी नहीं होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम 25 साल से पाकिस्तान नहीं गई है तो आशंकाएं होना स्वाभाविक है. कुछ खिलाड़ी वहां जाने से इनकार कर सकते हैं.’

एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है. चोट के कारण एशेज श्रृंखला से बाहर रहे तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हुई है. नाथन लियोन के साथ स्पिन गेंदबाजी के लिए एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन को भी चुना गया है.

Advertisement

चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा,‘हालात को ध्यान में रखकर टीम चुनी गई है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी समय बाद पाकिस्तान जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘उपमहाद्वीप के कई दौरों और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए यह चुनौती अच्छी होगी.’


ऑस्ट्रेलियाई टीम -

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement