अक्सर कई क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेल को लेकर तुलना करते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस वक्त विराट और बाबर आजम की तुलना को सही नहीं ठहराया है. शमी ने कहा है कि अभी बाबर आजम की फैब 4 के साथ तुलना करना ठीक नहीं है. बाबर मौजूदा समय में वनडे और टी-20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और टेस्ट में वह 9वें पायदान पर मौजूद हैं.
बाबर को और अनुभव की जरूरत
मोहम्मद शमी ने कहा कि बाबर को फैब 4 के साथ तुलना के लिए अभी और अनुभव की जरूरत है. शमी के मुताबिक, 'इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी तुलना विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट से करना अन्याय होगा....मैं कहूंगा कि उन्हें और लंबे समय तक क्रिकेट खेलने दें, जितना इन सभी खिलाड़ियों ने खेला है और अगर वह निरंतर ऐसी ही बल्लेबाजी करते हैं तो निश्चित तौर पर एक महान पाकिस्तानी बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाएंगे.'
साल 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाबर आजम लगातार शानदार बल्लेबाजी से कई पूर्व खिलाड़ियों और एक्सपर्ट को अपना मुरीद बना चुके हैं. बाबर पाकिस्तान के लिए इन 6 वर्षों में 37 टेस्ट, 83 वनडे और 73 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. बााबर की औसत और उनकी खेली गई लंबी पारियों की वजह से बाबर को फैब 4 खिलाड़ियों के बीच रखने का प्रयास किया जाता है.
27 साल के बाबर टेस्ट में 43.17, वनडे में 56.92 और टी-20 में 45.17 की औसत रखते है. बाबर ने कम समय में 20 इंटरनेशनर शतक भी स्कोर किए हैं. बाबर आजम के नेतृत्व में ही पाकिस्तान ने पहली बार भारतीय टीम को विश्व कप के किसी मुकाबले में पटखनी दी थी. 2021 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
aajtak.in