Virat Kohli & Babar Azam: बाबर से विराट की तुलना पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, कहा- ये सही नहीं

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की मौजूदा फैब 4 खिलाड़ियों से तुलना पर मोहम्मद शमी ने ऐतराज जताया है. शमी ने कहा है कि इसके लिए अभी उन्हें और लंबे समय तक खेलन होगा.

Advertisement
Babar Azam with Virat Kohli (Getty) Babar Azam with Virat Kohli (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • बाबर की विराट से तुलना को शमी ने नकारा
  • कहा- उन्हें अभी और अनुभव की जरूरत

अक्सर कई क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेल को लेकर तुलना करते हैं. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस वक्त विराट और बाबर आजम की तुलना को सही नहीं ठहराया है. शमी ने कहा है कि अभी बाबर आजम की फैब 4 के साथ तुलना करना ठीक नहीं है. बाबर मौजूदा समय में वनडे और टी-20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और टेस्ट में वह 9वें पायदान पर मौजूद हैं. 

Advertisement

बाबर को और अनुभव की जरूरत

मोहम्मद शमी ने कहा कि बाबर को फैब 4 के साथ तुलना के लिए अभी और अनुभव की जरूरत है. शमी के मुताबिक, 'इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर एक शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनकी तुलना विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट से करना अन्याय होगा....मैं कहूंगा कि उन्हें और लंबे समय तक क्रिकेट खेलने दें, जितना इन सभी खिलाड़ियों ने खेला है और अगर वह निरंतर ऐसी ही बल्लेबाजी करते हैं तो निश्चित तौर पर एक महान पाकिस्तानी बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाएंगे.' 

साल 2015 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बाबर आजम लगातार शानदार बल्लेबाजी से कई पूर्व खिलाड़ियों और एक्सपर्ट को अपना मुरीद बना चुके हैं. बाबर पाकिस्तान के लिए इन 6 वर्षों में 37 टेस्ट, 83 वनडे और 73 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. बााबर की औसत और उनकी खेली गई लंबी पारियों की वजह से बाबर को फैब 4 खिलाड़ियों के बीच रखने का प्रयास किया जाता है. 

Advertisement

27 साल के बाबर टेस्ट में 43.17, वनडे में 56.92 और टी-20 में 45.17 की औसत रखते है. बाबर ने कम समय में 20 इंटरनेशनर शतक भी स्कोर किए हैं. बाबर आजम के नेतृत्व में ही पाकिस्तान ने पहली बार भारतीय टीम को विश्व कप के किसी मुकाबले में पटखनी दी थी. 2021 टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement