Ab de Villiers: जब जोहानिसबर्ग के मैदान पर आया 'डिविलियर्स तूफान', विंडीज गेंदबाजों की हुई थी जमकर धुनाई

साल 2015 में आज (18 जनवरी) ही के दिन वांडरर्स के मैदान पर एबी डिविलियर्स ने इतिहास रचा था. एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया. डिविलियर्स ने उस मैच में 44 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल रहे.

Advertisement
एबी डिविलियर्स (@Gallo Images) एबी डिविलियर्स (@Gallo Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

क्रिकेट इतिहास में आज (18 जनवरी) का दिन काफी खास है. आठ साल पहले साल 2015 में आज ही के दिन जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर 'एबी डिविलियर्स' नाम का तूफान आया था. एबी डिविलियर्स ने उस दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करते सिर्फ 31 गेंदों पर शतक जड़ दिया. वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में यह किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. डिविलियर्स ने कोरी एंडरसन के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था, जिन्होंने 1 फरवरी 2014 को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 36 गेंदों पर शतक बनाया था. यानी कोरी एंडरसन का रिकॉर्ड सिर्फ 382 दिन में टूट गया.

Advertisement

पांच मैचों की उस वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो उसके लिए एक बड़ी भूल साबित हुई. रिली रोसो और हाशिम अमला ने पहले विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी की. जब पारी के 39वें ओवर में रिली रोसो 128 रन बनाकर आउट हुए, तो विंडीज टीम को कुछ राहत की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया क्योंकि नंबर-3 पर बैटिंग करने आए साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने तूफान ला दिया.

एबी ने ऐसे पूरा किया रिकॉर्डतोड़ शतक

एबी डिविलियर्स ने जेरोम टेलर की गेंद पर चौका लगाकर तूफान के संकेत दिए. फिर आंद्रे रसेल द्वारा फेंके गए पारी के 40वें ओवर में उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े, जिसमें एक स्कूप फाइन लेग के ऊपर से गया. इसके बाद जेरोम टेलर पर एक और छक्का लगाने के बाद एबी डिविलियर्स ने जेसन होल्डर की गेंदों पर जमकर प्रहार किए. इसी दौरान होल्डर की गेंद पर डिविलियर्स ने छक्का लगाकर 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया.

Advertisement

बाद में एबी डिविलियर्स ने ड्वेन स्मिथ के एक ओवर में चार चौके लगाकर 80 रनों के पार पहुंच गए. 46वें ओवर में उन्होंने होल्डर को फिर से निशाने पर लिया और डीप मिड-विकेट पर स्लॉग स्वीप के जरिए छह रन बटोकर यादगार सेंचुरी पूरी कर ली. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने जेसन होल्डर के उस ओवर में एक और छक्का जड़ा.

49 गेंदों पर बनाए 149 रन, जड़े 16 छक्के

फिर पारी के 49वें ओवर में डिविलियर्स की बल्लेबाजी में और तेजी आई और उन्होंने ड्वेन स्मिथ की गेंद पर चार छक्के और एक चौके की मदद से 30 रन बनाए. डिविलियर्स जब पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए, तबतक वो क्रिकेट इतिहास की यादगार पारी में से एक खेल चुके थे. डिविलियर्स ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाए, जिसमें 16 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. यानी कि एबी ने 132 रन तो चौके-छक्के से बना दिए.

साउथ अफ्रीका ने 148 रनों से जीता मैच

अपनी पारी के दौरान एबी डिविलियर्स ने हाशिम अमला के साथ 192 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन इस साझेदारी में अमला का योगदान सिर्फ 39 रनों का था और वह 153 रनों पर नाबाद रहे. साउथ अफ्रीका ने आखिरी 10 ओवर में 163 रन बनाए. साउथ अफ्रीकी टीम ने दो विकेट पर 439 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सात विकेट पर 291 रन ही बना पाई और 148 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement