भारत के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज जीतने वाली दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड दौरे के पहले टेस्ट में बुरी हार झेलनी पड़ी है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों के आगे घुटने टेके नजर आए. क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने दोनों पारियों में सस्ते स्कोर में समेट कर पारी और 276 रनों से जीत दर्ज की. कीवी टीम ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को 95 और दूसरा पारी में 111 रनों पर समेट दिया.
तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने मैच में 9 विकेट झटके. हेनरी ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले डीन एल्गर इस मुकाबले में पहली पारी में सिर्फ 1 और दूसरी पारी में जीरो रन बनाकर आउट हुए. दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीकी टॉप आर्डर बुरी तरह से फेल रहा. पहली पारी में 6 बल्लेबाज दहाई से कम के स्कोर में आउट हुए. मैट हेनरी ने 7 विकेट झटके.
दक्षिण अफ्रीका को 95 रनों पर समेटने के बाद कीवी बल्लेबाजों ने खुलकर बल्लेबाजी की और 482 रनों का बड़ा स्कोर किया. हेनरी निकोल्स (105) ने शतकीय पारी खेली और टॉम ब्लंडेल (96) शतक से 4 रन पहले आउट हो गए.
कोलिन डिग्रांडहोम ने भी निचले क्रम में अहम 46 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को पहली पारी में एक बड़ी बढ़त दिला दी. पहली पारी में कीवी टीम ने 387 रनों कि बढ़त हासिल की जिसके जवाब में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज गेंदबाजों की स्विंग के सामने धाराशायी नजर आए.
दूसरी पारी में टिम साउदी ने 5 विकेट झटके, साथ ही पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले हेनरी और नील वैग्नर ने 2 विकेट झटक उनका बखूबी साथ निभाया. दक्षिण अफ्रीकी पारी 111 रनों पर सिमटी. टेंबा बवुमा (41) और काइल वेरीन (30) के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. इस पारी में 6 बल्लेबाज 10 रन से कम के स्कोर पर पवेलियन वापस लौट गए.
इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर जगह बना ली है. इस जीत के साथ कीवी टीम को 12 अंकों का फायदा हुआ है. दक्षिण अफ्रीका अंक तालिका पर चौथे नंबर पर है. भारतीय टीम पांचवें पायदान पर है.
aajtak.in