NZ vs BAN: रॉस टेलर ने की बांग्लादेश की तारीफ, कहा- ये जीत विश्व क्रिकेट के लिए अच्छी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद हाल ही रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके रॉस टेलर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंत एक बड़ी जीत के साथ करना चाहते हैं.

Advertisement
Ross Taylor (Getty) Ross Taylor (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी
  • दूसरा टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद हाल ही रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके रॉस टेलर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का अंत एक बड़ी जीत के साथ करना चाहते हैं. टेलर ने साथ ही बांग्लादेश की जमकर तारीफ की है. बांग्लादेश ने माउंट माउंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बांग्लादेश के लिए इस मुकाबले में हीरो बने थे इबादत हुसैन. बांग्लादेश की यह न्यूजीलैंड में पहली इंटरनेशनल जीत है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में एक रॉस टेलर ने बांग्लादेश की जीत को विश्व क्रिकेट में आने वाले समय के लिए अच्छा बताया. रॉस टेलर ने कहा, 'हमें उन्होंने हर मोर्चे पर फेल कर दिया था, विश्व क्रिकेट और बांग्लादेश के लिए निश्चित तौर पर यह जीत आत्मविश्वास ले कर आएगी.'

रॉस टेलर साथ ही इस सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहते हैं. रॉस टेलर ने कहा, 'हम निश्चित तौर पर 1-0 से पीछे हैं, लेकिन आगे आने वाले मुकाबले में हमें आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत होगी.' 

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल मैदान पर खेला जाना है. इस मैदान पर कीवी टीम की रिकॉर्ड शानदार है. न्यूजीलैंड ने इस मैदान पर खेले 8 टेस्ट मैचों में 6 में जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में उन्हें इकलौती हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

कीवी टीम के लिए टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रॉस टेलर इस घरेलू सीजन के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए 111 टेस्ट खेल चुके हैं. हेगली ओवल में होने वाला टेस्ट उनका 112वां टेस्ट होगा. इस टेस्ट मे उतरते ही रॉस कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के मामले में डेनियल विटोरी (112 टेस्ट) की बराबरी भी कर लेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement