NZ vs BAN: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में रचा इतिहास, 21 साल में कीवियों पर पहली टेस्ट जीत

माउंट माउंगानुई में बांग्लादेश ने बुधवार को इतिहास रच दिया. मौजूदा दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उसने न्यूजीलैंड को मात दी. इसके साथ ही बांग्लादेश ने कीवियों के खिलाफ 21 साल में पहली टेस्ट जीत हासिल की.

Advertisement
Bangladesh vs New Zealand test (@ICC) Bangladesh vs New Zealand test (@ICC)

aajtak.in

  • माउंट माउंगानुई,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST
  • माउंट माउंगानुई में बांग्लादेश ने बुधवार को इतिहास रच दिया
  • यह टेस्ट विजय 21 साल बाद (2001-2022) उसे अपने 16वें टेस्ट में मिली है

आखिरकार बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत हासिल कर ही ली. माउंट माउंगानुई में बांग्लादेश की टीम ने बुधवार को इतिहास रच दिया. मौजूदा दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उसने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दी. इसके साथ ही बांग्लादेश ने कीवियों के खिलाफ 21 साल में पहली टेस्ट जीत हासिल की.

बांग्लादेश के लिए यह जीत और भी अहम है, क्योंकि उसने न्यूजीलैंड को उसके घर में मात दी. यह किसी भी फॉर्मेट में बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली जीत है. सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. मेहमान टीम के सामने अब कीवियों से पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है.

Advertisement

माउंट माउंगानुई टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड अपनी दूसरी पारी में 169 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज इबादत हुसैन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. साथ ही तस्कीन अहमद को 3 सफलताएं हासिल हुईं. मेहदी हसन मिराज को एक विकेट मिला. 

जीत के लिए मिले 40 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर (42/2) हासिल कर लिया. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 328 रन बनाए थे, जबकि बांग्लादेश ने 458 रनों का स्कोर खड़ा कर 130 रनों की बढ़त हासिल की थी. 

बांग्लादेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ यह टेस्ट विजय 21 साल बाद (2001-2022) अपने 16वें टेस्ट में मिली है. इससे पहले तक उसे अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 12 टेस्ट मैचों में हार मिली थी, जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement