नाथन लायन की कहानी: एडिलेड में घास काटने वाला शख्स... बना एशिया में सबसे सफल विदेशी बॉलर

भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के सूत्रधार ऑफ स्पिनर नाथन लायन रहे. नाथन लायन ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया. 35 साल के नाथन लायन की जर्नी आसान नहीं रही है और वह पहले एडिलेड ओवल के मैदान में घास काटते थे.

Advertisement
नाथन लायन नाथन लायन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट मैच में नौ विकेट से यादगार जीत हासिल की. इस जीत के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली है. वहीं भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने का इंतजार थोड़ा बढ़ गया है. भारत के पास अब अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा.

Advertisement

लायन ने बिछाया ऐसा जाल...

ऑस्ट्रेलियाई टीम की जीत के सूत्रधार दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर नाथन लायन रहे. 35 साल के नाथन लायन ने अपनी स्पिन का ऐसा जाल बिछाया कि भारतीय बल्लेबाज एक-एक करके उसमें उलझते चले गए. नाथन लायन ने पहली पारी में सिर्फ तीन विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनका खौफ भारतीय बल्लेबाजों पर साफ देखने को मिला और आठ बल्लेबाज उनकी फिरकी का शिकार बने.

क्लिक करें- ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अब कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? समझें पूरा समीकरण

नाथन लायन की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. वह कभी एडिलेड ओवल में आउटफील्ड की घास काटने वाले कर्मचारी हुआ करते थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, 'मैदान की घास काटने के लिए मैं साढ़े पांच बजे जग जाता था. लेकिन, घास काटने वाली बात को लेकर मैं करियर के दौरान कभी चिंतित नहीं रहा. बाद में लायन को उसी एडिलेड मैदान पर जनवरी 2012 में टेस्ट मैच खेलने का गौरव हासिल हुआ था. तब भारत के खिलाफ उस टेस्ट मैच में उन्होंने 1 और 4 विकेट लिए थे.

Advertisement

नाथन लायन की यूं बदली किस्मत

नाथन लायन को तराशने में रेडबैक्स के कोच डैरेन बेरी का अहम योगदान था. दरअसल रेडबैक्स की टीम को एक प्रैक्टिस मुकाबले के लिए गेंदबाज की कमी खल रही थी. बेरी को पता चला कि नाथन लायन जूनियर लेवल पर अच्छे गेंदबाज रह चुके हैं और उन्होंने उस मैच के लिए नाथन लायन को अपनी टीम में शामिल कर लिया. लायन ने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया और वह सात महीने के भीतर एक टेस्ट क्रिकेटर बन गए.

नाथन लायन ने साल 2011 में श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और पहली पारी में पांच विकेट झटक लिए. इस दौरन उन्होंने पहली गेंद पर कुमार संगकारा को स्लिप में कैच कराया था. उस डेब्यू मैच के बाद लायन की जर्नी लगातार जारी है. नाथन लायन अबतक 118 टेस्ट मैचों में 31.11 के एवरेज से 479 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 23 पांच विकेट हॉल शामिल रहे. हालांकि लायन का सीमिति ओवर्स करियर कुछ खास नहीं रहा है और वह कुल 30 विकेट ही ले पाए हैं.

एशिया में खूब चलता है लायन का जादू

नाथन लायन एशिया में जादू खूब चलता है. वह इस महाद्वीप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विजिटिंग गेंदबाज हैं. नाथन लायन इस मामले में शेन वॉर्न को पीछे छोड़ चुके हैं, जिन्होंने 25 टेस्ट मैचों में 127 विकेट लिए थे. वहीं नाथन लायन एशिया में अबतक 27 टेस्ट में 137 विकेट झटक चुके हैं. लाथन लायन ने दूसरी बार भारतीय जमीं पर एक पारी में आठ विकेट लिए हैं. यह किसी विदेशी गेंदबाज का एक पारी में संयुक्त रूप से तीसरा बेस्ट आंकड़ा है. इस मामले में कीवी स्पिनर एजाज पटेल 10 विकेट हॉल के साथ पहले नंबर पर कायम हैं.

Advertisement

क्लिक करें- एडिलेड में घास काटने वाला शख्स... बना एशिया में सबसे बड़ा विदेशी बॉलर

देखा जाए तो नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में फिलहाल तीसरे स्थान पर है. इस लिस्ट में दिवंगत स्पिनर शेन वार्न पहले नंबर पर हैं. वॉर्न ने टेस्ट में कुल 708 विकेट लिए. वहीं तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement