Cameron Green: हार्दिक पंड्या के लिए मुंबई ने खेला बड़ा दांव... 17.50 करोड़ के इस महंगे खिलाड़ी को बेचा

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अब आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने ट्रेंडिग विंडो के जरिए गुजरात टाइटन्स से खरीदा है. मुंबई के पास पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे, ऐसे में उसने कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया.

Advertisement
कैमरन ग्रीन (@BCCI) कैमरन ग्रीन (@BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ सफर समाप्त हो चुका है. हार्दिक अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फिर से मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई ने ट्रेड विंडो के जरिए हार्दिक पंड्या को अपनी टीम में शामिल किया है. हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई इंडियंस की ओर से अपना आईपीएल करियर शुरू किया था.

Advertisement

RCB के लिए खेलेगा ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

हार्दिक को अपने साथ करने के लिए मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स को 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा प्लेयर ट्रेड है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम के पास हार्दिक पंड्या को वापस लाने के लिए पर्स में पर्याप्त पैसे भी नहीं बचे थे. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के हाथों ट्रेड कर दिया.

मुंबई इंडियंस ने पिछली आईपीएल नीलामी के दौरान 17.50 करोड़ रुपये बोली लगाकर कैमरन ग्रीन को खरीदा था. अब मुंबई ने हार्दिक पंड्या को अपने साथ जोड़ने के लिए ग्रीन का साथ छोड़ दिया. ग्रीन को ट्रेड करने के चलते मुंबई के पर्स में 17.50 करोड़ रुपये आए, जिसने हार्दिक पंड्या की वापसी का रास्ता साफ कर दिया.

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में कैमरन ग्रीन को खरीदने के लिए मुंबई ने पूरा जोर लगा दिया था और उसकी आरसीबी के साथ भी वॉर बिडिंग हुई थी. अब एक सीजन के बाद ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर से मुंबई का भरोसा टूट गया. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेले, जिसमें 50.22 की औसत और 160.28 के स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए. ग्रीन ने आईपीएल 2023 में एक शतक और दो अर्धशतक जड़े थे.

24 साल के कैमरन ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 24 टेस्ट, 23 वनडे और 8 टी20 मैच खेले हैं. ग्रीन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 1075 रन बनाने के साथ ही 30 विकेट लिए हैं. वनडे में उनके नाम पर 442 रन और 16 विकेट दर्ज हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में ग्रीन ने 61 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी लिए हैं.

क्या है आईपीएल का ट्रेडिंग विंडो?

आईपीएल के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों की ट्रेडिंग विंडो आईपीएल सीजन की समाप्ति के एक महीने बाद शुरू होती है. फिर वह नीलामी की तारीख से एक हफ्ते पहले तक खुली रहती है. नीलामी के बाद ट्रेडिंग विंडो फिर खुलेगी और यह अगले सीजन की शुरुआत से एक महीने पहले तक जारी रहेगी. इसलिए ट्रेडिंग विंडो फिलहाल 12 दिसंबर तक खुली है, वहीं नीलामी 19 दिसंबर को निर्धारित है. नीलामी के बाद 20 दिसंबर को ट्रेडिंग विंडो दुबारा खुलेगी. आने वाले दिनों में कुछ और खिलाड़ियों का ट्रेड हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement