Harvik Desai in Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में हार की हैट्रिक के साथ शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने अपने चौथे मैच में जीत का स्वाद चखा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई टीम गुरुवार (11 अप्रैल) को अपना पांचवां मैच खेलने उतरेगी.
मगर इस मुकाबले से ठीक पहले मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई टीम की नैया पार लगाने के लिए टीम में अब 24 साल के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई की एंट्री हो गई है.
विष्णु की जगह हार्विद टीम में शामिल
दरअसल, मुंबई फ्रेंचाइजी ने विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद को 20 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. मगर ये प्लेयर चोट के कारण आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गया. ऐसे में अब मुंबई फ्रेंचाइजी ने विष्णु विनोद के रिप्लेसमेंट के तौर पर हार्विद देसाई को टीम में शामिल किया है.
बता दें कि विष्णु विनोद को हाथ की कलाई में चोट लगी थी. जिस कारण वो पूरे आईपीएल 2024 सीजन से ही बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आए हार्विक धाकड़ बल्लेबाज हैं. वो मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर बैटिंग करना पसंद करते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
हार्विक ने अब तक तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक जमाया है. वो अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. यदि हार्विक को मुंबई की प्लेइंग-11 में मौका मिलता है, तो यह उनका आईपीएल में डेब्यू होगा.
24 साल के हार्विक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में बल्ले से धूम मचाई थी. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 4 मैच खेले थे, जिसमें 78.50 के दमदार औसत से 157 रन बनाए थे. हार्विक ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 फाइनल में बेहद अहम पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में नाबाद 47 रन बनाए थे.
aajtak.in