MS Dhoni Birthday Special: जब दिल्ली के होटल में आग लगी और धोनी की समझदारी ने खिलाड़ियों को बचा लिया!

महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट फैन्स उनसे जुड़ी कई बातों, किस्सों को याद कर रहे हैं. ऐसा ही एक किस्सा है, जिसमें कैप्टन कूल की समझदारी क्रिकेट के मैदान से बहुत दूर दिखी और साथी खिलाड़ियों को उसका फायदा हुआ.

Advertisement
MS Dhoni (File Pic) MS Dhoni (File Pic)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

17 मार्च 2017. विजय हजारे ट्रॉफी चल रही थी, दिल्ली में झारखंड की टीम का मैच होने वाला था. सभी खिलाड़ी दिल्ली के द्वारका इलाके में मौजूद फाइव स्टार होटल ITC वेलकम में रुके हुए थे. मैच में अभी वक्त था और खिलाड़ी होटल एरिया में ही नाश्ता कर रहे थे, तभी एक हादसा हुआ. 

होटल के एक एरिया से धुआं उठने लगा. मालूम पड़ा कि बहुत तेज़ आग लग गई है. हर कोई हड़बड़ा गया, होटल में हड़बड़ी जैसा माहौल था. खिलाड़ी भी पैनिक मोड में आ गए, हर कोई इधर-उधर भागने की तैयारी में था. लेकिन झारखंड टीम में मौजूद एक खिलाड़ी ने समझदारी दिखाई और सभी को शांत रहने को कहा. 

खिलाड़ी का मैसेज यही था कि अपने फोन और सामान की चिंता ना करें, आराम से बिना हड़बड़ाए बाहर निकलने की कोशिश करें. फिर उस खिलाड़ी ने एक-एक कर सभी को बाहर निकालने में मदद की. कुछ देर में सभी खिलाड़ी डेंजर एरिया से बाहर आ गए, होटल में आग बुझने का काम भी जारी था. 

खिलाड़ी का नाम था महेंद्र सिंह धोनी. जो 2017 में विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ मौजूद था. यहां कैप्टन कूल का क्रिकेट वाला दिमाग नहीं बल्कि फौजी दिमाग काम कर रहा था. लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी, जो टेरिटोरियल आर्मी की 106 पैराशूट रेजिमेंट की ट्रेनिंग ले चुके थे. 

हालांकि खिलाड़ी मैच नहीं खेल पाए. क्योंकि सभी की किट होटल में थी और ऐसे में मैच को टाल दिया गया. इस घटना के कुछ दिन बाद महेंद्र सिंह धोनी अपने दोस्त वेम्बू शंकर से मिले. महेंद्र सिंह धोनी का आर्मी के प्रति लगाव शुरुआत से ही रहा, ऐसे में कर्नल के साथ दोस्ती उन्हें पसंद आई. वह लगातार उनसे काफी चीज़ें सीखते, जब उन्हें सेना में मानद उपाधि मिली तब भी वह ट्रेनिंग, मिशन और बाकी चीज़ों को समझने में कर्नल की मदद लेते. 

Advertisement
MS Dhoni Army


दिल्ली के होटल की घटना को महेंद्र सिंह धोनी ने बड़े ही गर्व के साथ अपने दोस्त कर्नल शंकर को बताया. क्योंकि फौजी धोनी के लिए ये काफी बड़ी चीज़ थी, क्योंकि उन्होंने एक रियल लाइफ सिचुएशन में कुछ ऐसा किया था जो शायद एक फौजी करता. कर्नल शंकर ही बताते हैं कि जब धोनी और उनके साथी आग वाली जगह से निकलने के लिए बेसमेंट पहुंचे, तब वहां पर सिग्नल नहीं आ रहे थे. वहां किसी ने पूछा कि अब यहां से बाहर कैसे निकलेंगे, तब एमएस धोनी के दिमाग ने काम किया और लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया.

कर्नल शंकर बताते हैं कि एमएस धोनी दिल और दिमाग दोनों से फौजी हैं, वह फौज में होते तो एक बेहतरीन लीडर साबित होते. क्योंकि इस तरह की सोच और जल्द सही फैसले लेने की काबिलियत उन्हें एक बेहतरीन ऑपरेशन लीडर बनाती जो सेना में काफी अहम होता है. 

Advertisement

महेंद्र सिंह धोनी से जुड़े इस किस्से का ज़िक्र क्रिकेट जर्नलिस्ट भरत सुंदरसन की किताब द धोनी टच में किया गया है. भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी और ना जाने कितने मैच जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी 7 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement