Most Ducks inn single Test innings by Team: 3 जनवरी 2024 तारीख, केपटाउन का न्यूलैंड्स स्टेडियम और भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच. इस टेस्ट मैच में जो कुछ हुआ उसे क्रिकेट फैन्स ताउम्र याद रखेंगे. खासकर मोहम्मद सिराज ने जो कुछ किया, उसे फैन्स नहीं भूलेंगे. अपना फेयरवेल टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद सिराज ने एक के बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी घातक गेंदबाजी से निपटाना शुरू किया, एक के बाद एक अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह 55 रनों पर बिखर गई.
इसके बाद टीम इंडिया की बारी थी, केपटाउन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग तो बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह मानी जाती है. ऐसा टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान भी साबित हो गया. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए, रोहित शर्मा अपने चिरपरिचित स्टाइल में खेल रहे थे. पर टीम इंडिया की पारी की 13वीं गेंद जो कगिसो रबाडा ने की उस पर यशस्वी जायसवाल जीरो पर आउट हो गए.
यशस्वी तो जीरो पर आउट हुए ही, उनके अलावा टीम इंडिया के पांच और बल्लेबाज भी बिना खाता खोले 'डक' पर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर महज दो गेंदों का सामना करने के बाद 0 पर नांद्रे बर्गर का शिकार बने. इसके बाद 153 के स्कोर पर तो टीम इंडिया को ऐसी नजर लगी कि उसके चार बल्लेबाज 0 पर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा (0), जसप्रीत बुमराह (0), विराट कोहली (46), मोहम्मद सिराज (0), प्रसिद्ध कृष्णा (0) आउट हुए.
यानी कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के कुल 6 बल्लेबाज 0 पर आउट हुए. केएल राहुल ने मैच में 8 रन बनाए. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच में एक रिकॉर्ड के बेहद नजदीक थी. दरअसल, 1877 में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद कई दफा ऐसा टेस्ट क्रिकेट में हुआ है कि एक पारी में 6 बल्लेबाज जीरो (0) यानी डक पर आउट हुए हों.
क्लिक करें: टेस्ट मैच के पहले ही दिन गिरे 23 विकेट, टूटते-टूटते बचा 122 साल पुराना ये रिकॉर्ड
पर कभी भी 7 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 0 पर आउट नहीं हुए. अगर टीम इंडिया का और कोई बल्लेबाज भी 0 पर आउट हो जाता तो ऐसा टेस्ट क्रिकेट के 147 साल इतिहास में पहली बार होता, 1980 में सबसे पहली बार पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ 0 पर आउट हुए थे. उसके बाद कई बार टेस्ट क्रिकेट में एक ही पारी 6 खिलाड़ी जीरो पर आउट हो चुके हैं. बहरहाल आज (4 जनवरी ) को इस टेस्ट मैच का दूसरा दिन होगा.
केपटाउन टेस्ट, पहला दिन, तेज गेंदबाजों का हल्ला बोल
इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पर अफ्रीकी टीम मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूट पड़े. उन्होंने 9 ओवर्स में 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. सिराज को मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह का भी भरपूर साथ मिला, जिन्हें दो-दो सफलताएं मिलीं. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम महज 55 रन पर सिमट गई. अफ्रीकी टीम की ओर से केवल दो खिलाड़ी डेविड बेडिंघम (12) और काइल वेरिन (15) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके.
वहीं इस टेस्ट में टीम इंडिया 153/4 का स्कोर बनाकर मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन अंतिम सत्र में उसने इसी स्कोर पर 11 गेंद में छह विकेट गंवा दिये. जडेजा, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध तो अपना खाता भी नहीं खोल सके. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर को तीन-तीन विकेट मिले. टीम इंडिया की ओर रोहित शर्मा (39), शुभमन गिल (36), विराट कोहली (46) सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.
टीम इंडिया के ऑलआउट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी शुरू की. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक 62/3 का स्कोर खड़ा किया. एडेन मार्करम (36), डेविड बेडिंघम (12) रन बनाकर टिके हुए हैं. अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे और इस मैच के लिए साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 12 रन बनाकर आउट हुए. दूसरी पारी में मुकेश कुमार को 2 और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला.
Krishan Kumar