Mohammad Rizwan: इस पाकिस्तानी खिलाड़ी की चांदी, इंग्लैंड के काउंटी क्लब ने किया साइन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लगातार बुलंदियों को छूते जा रहे हैं. उनको इंग्लिश क्रिकेट क्लब सक्सेस ने साइन किया है. इस क्लब के साथ जुड़ना रिजवान का सपना रहा है. यह बात उन्होंने खुद कही है...

Advertisement
Mohammad Rizwan (Getty) Mohammad Rizwan (Getty)

aajtak.in

  • कराची,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • रिजवान ने इस साल 2 हजार टी20 रन बनाए
  • ऐसा करने वाले दुनिया के अकेेले क्रिकेटर बने
  • अब इंग्लिश क्लब सक्सेस ने साइन किया

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान लगातार बुलंदियों को छूते जा रहे हैं. अब उनके लिए एक और बड़ी खुश खबरी आई है. दरअसल, रिजवान को इंग्लैंड के फेमस क्रिकेट क्लब सक्सेस ने साइन कर लिया है. इस क्लब के साथ जुड़ना रिजवान का सपना रहा है. यह बात उन्होंने खुद कही है.

दरअसल, सक्सेस काउंटी क्रिकेट क्लब ने 2022 सीजन के लिए मोहम्मद रिजवान को साइन कर लिया है. इसके साथ ही इस क्लब ने पूर्व कप्तान बेन ब्राउन को रिलीज कर दिया है. रिजवान अप्रैल के पहले हफ्ते में क्लब से जुड़कर काउंटी चैम्पियनशिप और टी20 ब्लास्ट जैसे टूर्नामेंट में खेल सकते हैं.

Advertisement

क्लब से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं रिजवान

इस खुशखबरी के बाद रिजवान ने कहा कि इस ऐतिहासिक सक्सेस काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ जुड़कर सम्मानित हुआ हूं. 2022 सीजन के लिए टीम का हिस्सा बनने लिए भी काफी उत्साहित हूं. मैंने हमेशा ही सक्सेस कम्युनिटी के बारे में हमेशा अच्छी बाते ही सुनी हैं. यह फैमिली क्लब हमेशा ही मेरे दिल के करीब रहा है.

11 साल से क्लब के साथ थे ब्राउन

वहीं, क्लब ने 11 साल पुराने अपने खिलाड़ी बेन ब्राउन को रिलीज कर दिया है. ब्राउन ने पिछले सीजन में क्लब के लिए 12 मैच खेले थे, जिसमें 976 रन बनाए थे. 2017 में ब्राउन को क्लब का कप्तान भी बनाया गया था. ब्राउन अपने करियर के शुरुआत से ही क्लब के साथ बने हुए थे.

एक कैलेंडर ईयर में 2 हजार रन बनाने वाले रिजवान पहले क्रिकेटर

Advertisement

रिजवान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में 87 रन की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था. इसी मैच में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. रिजवान एक कैलेंडर ईयर में 2 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. रिजवान ने इस साल 48 टी20 मैचों में 56.55 के एवरेज से 2036 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले.

रिजवान के बाद टी20 के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम है. बाबर ने साल 2021 में 46 टी20 मैचों में 48.08 की औसत से 1779 रन बनाए. इस दौरान बाबर के बल्ले से दो शतक और 18 अर्धशतक निकले.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement