Cheteshwar Pujara: जब चेतेश्वर पुजारा से बोले मोहम्मद कैफ, 'ट्रॉफी को पप्पी दो और...', Video

टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए, सीरीज़ के बाद उनका और मोहम्मद कैफ का एक मज़ेदार इंटरव्यू वायरल है.

Advertisement
मोहम्मद कैफ ने लिए चेतेश्वर पुजारा के मजे (Screenshot) मोहम्मद कैफ ने लिए चेतेश्वर पुजारा के मजे (Screenshot)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

भारत ने साल 2022 की अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से मात दी. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को उसके घर में मात दी तो सोशल मीडिया पर फैन्स ने जश्न मनाया. साथ ही लंबे वक्त के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जमाने वाले चेतेश्वर पुजारा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद जब चेतेश्वर पुजारा ने इंटरव्यू दिया, तब पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने उनके साथ मस्ती की. मोहम्मद कैफ ने कहा कि यार पुजारा, जो प्लेयर ऑफ द सीरीज़ की ट्रॉफी मिली है उसको पप्पी दो और सोशल मीडिया पर पोस्ट करो. 

Advertisement

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा इस इंटरव्यू को ट्विटर पर पोस्ट किया गया है. यहां चेतेश्वर पुजारा से उनकी फॉर्म और शतक के बारे में पूछा गया. इस दौरान मोहम्मद कैफ ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मस्ती भी की, कैफ ने कहा कि आप लगातार रन बना रहे हैं लेकिन आप जब सेंचुरी पूरी करते हैं तो काफी सिंपल सेलिब्रेशन करते हैं. 

मोहम्मद कैफ ने कहा कि ज़रा बल्ला वगैरह घुमाया करो, क्योंकि उसका विजुअल टीवी पर चलता रहता है और ऐसे में लोग याद रखते हैं कि पुजारा रन बना रहा है. प्लेयर ऑफ द सीरीज की जो ट्रॉफी मिली है, उसको पप्पी दो और किस करो... फोटो सोशल मीडिया पर डालो. यह सुनते ही चेतेश्वर पुजारा हंस दिए.

हालांकि, अगर बात चेतेश्वर पुजारा की करें तो उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि उनका फोकस टीम के लिए काम करने का है, वह स्ट्राइक रेट पर ज़ोर नहीं देते हैं बल्कि टीम की जरूरत के हिसाब से आगे बढ़ते हैं. पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ी सबसे तेज़ टेस्ट सेंचुरी पर भी बात की और कहा कि दूसरी पारी में टीम जल्दी रन बनाना चाहती थी, ऐसे में उन्होंने उसी के लिए काम किया.

Advertisement

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2 मैच में ही 222 रन बनाए और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक रहा. पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो वह अभी तक 98 टेस्ट मैच में 7014 रन बना चुके हैं, उनका औसत करीब 45 का है और 19 टेस्ट सेंचुरी उनके बल्ले से निकली हैं.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement