'इंग्लैंड घबरा गया, बस एक साझेदारी की जरूरत थी', माइकल वॉन ने हार का बताया कारण

पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड ने आखिरी दिन घबराहट में गलती की. उनके मुताबिक, टीम को जीत के लिए सिर्फ एक साझेदारी की जरूरत थी, लेकिन बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में खिलाड़ियों ने दबाव महसूस किया. इंग्लैंड यह मैच 6 रन से हार गया और सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई.

Advertisement
ओवल टेस्ट में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी. (PTI) ओवल टेस्ट में बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी. (PTI)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

पूर्व कप्तान *माइकल वॉन* का मानना है कि भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड की हार घबराहट के कारण हुई. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को जीत के लिए केवल एक साझेदारी की जरूरत थी. वॉन के अनुसार, कप्तान *बेन स्टोक्स* की गैरमौजूदगी टीम के लिए भारी पड़ी. स्टोक्स इस मैच में कंधे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. वॉन ने कहा कि स्टोक्स की मौजूदगी से टीम की मानसिकता बदल जाती है और वह होते तो इंग्लैंड यह मैच जीत जाता.

Advertisement

हैरी ब्रूक की गलती और भारत की वापसी

वॉन ने कहा कि इंग्लैंड की हार की शुरुआत रविवार को *हैरी ब्रूक* के आउट होने से हुई. ब्रूक को आकाश दीप की गेंद पर मोहम्मद सिराज ने कैच किया था. वॉन ने ब्रूक की आक्रामक शैली की तारीफ की, लेकिन उन्हें सलाह दी कि ऐसे हालात में उन्हें सिर्फ जीत पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ब्रूक को यह सीखना होगा कि एशेज जैसी महत्वपूर्ण सीरीज में इसी तरह की स्थिति में उन्हें सिर्फ जीत हासिल करनी है, चाहे इसके लिए उन्हें थोड़ा धीमा ही क्यों न खेलना पड़े.

एशेज की तैयारी के लिए शानदार सीरीज

वॉन ने कहा कि भारत के खिलाफ यह रोमांचक सीरीज इस साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले *एशेज* के लिए इंग्लैंड की शानदार तैयारी है. उन्होंने कहा कि भले ही इंग्लैंड इस मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहा था, लेकिन एशेज के लिए उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि बेन स्टोक्स का फिट होना बहुत जरूरी है, क्योंकि उनके होने से इंग्लैंड किसी भी टीम को हरा सकता है, और उनके बिना किसी से भी हार सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement