प्रीति जिंटा की टीम के लिए ये 11 करोड़ी खिलाड़ी बना सिरदर्द... गेंद और बल्ले दोनों से फ्लॉप

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने एकतरफा पंजाब किंग्स की टीम को हरा दिया. पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही सवालों में रही.

Advertisement
पंजाब के लिए मुसीबत बन रहे मार्कस स्टोइनिस. पंजाब के लिए मुसीबत बन रहे मार्कस स्टोइनिस.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 9:12 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में आरसीबी ने एकतरफा पंजाब किंग्स की टीम को हरा दिया. पंजाब की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही सवालों में रही. पंजाब के लिए सबसे बड़ी चिंता का सबब मार्कस स्टोइनिस का फॉर्म है, जो न बल्ले से प्रभाव जमा पा रहे हैं और न ही गेंदबाजी में उनका कोई दम देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

ऐसा रहा है 11 करोड़ी मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन

मार्कस स्टोइनिस ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में एक रन बनाए. उन्हें सुयश शर्मा ने बोल्ड किया. ऐसा ही प्रदर्शन उनका पूरे सीजन देखने को मिला है. उन्हें पंजाब किंग्स ने ₹11 करोड़ में खरीदा था. लेकिन उन्होंने 7 मैचों में केवल 67 रन बनाए हैं. उनकी सबसे धमाकेदार पारी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ आई थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 11 गेंदों पर 34 रन बनाए थे, जिसमें अंतिम ओवर में लगातार चार छक्के शामिल थे.

यही नहीं गेंदबाजी में भी मार्कस स्टोइनिस प्रभावहीन ही नजर आए हैं. अपने सभी मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है. आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में भी वो विकेट नहीं झटक सके.

ऐसा रहा मुकाबला
 

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-37 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को सात विकेट से हरा दिया. 20 अप्रैल (रविवार) को मु्ल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में आरसीबी को जीत के लिए 158 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली (73*) और देवदत्त पडिक्कल (61) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं.

Advertisement

आरसीबी ने पूरा किया बदला...

मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ये आठ मैचों में पांचवीं जीत रही. वहीं पंजाब किंग्स की इतने ही मैचों में ये तीसरी हार रही. इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स से अपने घर में मिली हार का बदला ले लिया. 18 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमें पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की थी.

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement