Jasprit Bumrah: 'बुमराह की मैज‍िकल गेंदबाजी ने...', इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नास‍िर हुसैन बोले- जसप्रीत का कोई जवाब नहीं

सभी प्रारूपों में भारत के पसंदीदा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 106 रनों की जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की. उन्होंने ने इंग्लैंड की पहली पारी में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए 6 विकेट निकाले. इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें 3 सफलताएं मिलीं. बुमराह ने इस मैच में 91 रन देकर 9 विकेट झटके.

Advertisement
Jasprit Bumrah (PTI) Jasprit Bumrah (PTI)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

Magical spell by Jasprit Bumrah: विशाखापत्तनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की तेजी के आगे 'बैजबॉल' टीम पस्त हो गई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की जादुई स्पेल ने बड़ा अंतर पैदा किया, जिसका मेहमान टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. सभी प्रारूपों में भारत के पसंदीदा गेंदबाज बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 106 रनों की जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की.

Advertisement

पहली पारी में अविश्वसनीय स्पेल डाला

30 साल के बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए 6 विकेट निकाले. इसके बाद दूसरी पारी में  उन्हें 3 सफलताएं मिलीं. बुमराह ने इस मैच में 91 रन देकर 9 विकेट झटके.

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के अपने कॉलम में लिखा, ‘मुझे लगता है कि दोनों टीमों के बीच में बुमराह की जादुई गेंदबाजी ने बड़ा अंतर पैदा किया था. उन्हें दूसरी पारी में तीन विकेट मिले, लेकिन पहली पारी में उन्होंने अविश्वसनीय स्पेल डाल कर 45 रनों पर 7 विकेट चटकाए थे. इससे इंग्लैंड की टीम सपाट पिच पर 253 रनों पर आउट हो गई.’

विशाखापत्तनम में भारत की जीत में बुमराह की गेंदबाजी और युवा यशस्वी जायसवाल (209 रन) का पहली पारी में दोहरा शतक मुख्य आकर्षण थे. हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पास बुमराह की इस गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी आप अपनी टीम के प्रति आलोचनात्मक हो सकते हैं, अपने प्रदर्शन को देखकर कह सकते हैं, ‘हम इससे बेहतर क्या कर सकते थे?’ लेकिन कभी-कभी आपको प्रतिद्वंद्वी टीम का सम्मान करना पड़ता है और कहना पड़ता है कि उनकी प्रतिभा ने उन्हें प्रभावित किया है.’

हुसैन ने कहा, ‘बिल्कुल वैसा ही हुआ. इंग्लैंड की पहली पारी में बुमराह का वह स्पेल शानदार था. रिवर्स स्विंग, अपने थोड़े अपरंपरागत एक्शन के साथ और जिस तरह से वह ऑफ साइड की ओर झुकते हैं उससे अच्छा कोण बनता है.’

इंग्लैंड के बड़े बल्लेबाजों को चकमा दिया

इंग्लैंड की पहली पारी में शानदार लय में में चल रहे ओली पोप को यॉर्कर से चकमा देने से पहले पहले बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 8वीं बार जो रूट को आउट किया था.

हुसैन ने कहा, ‘वह इस समय जो रूट पर हावी हैं. उन्होंने रूट को टेस्ट क्रिकेट में आठ बार आउट किया है. बुमराह ने ओली पोप को अंदर आती शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया. उन्होंने बेन स्टोक्स को भी राउंड द विकेट से गेंदबाजी कर बोल्ड किया और इंग्लैंड के कप्तान ने अविश्वास में अपना बल्ला गिरा दिया.’
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement