न्यूजीलैंड टीम इन दिनों अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेल रही है. न्यूजीलैंड के दिग्गज प्लेयर रॉस टेलर के करियर की यह आखिरी टेस्ट सीरीज होगी. इसके बाद वे संन्यास ले लेंगे. सीरीज का पहले टेस्ट एक जनवरी से माउंट माउनगुई में खेला जा रहा है. इस दौरान फैंस अपने दिग्गज प्लेयर रॉस टेलर को ग्राउंड पर खेलते हुए देखने आए.
इसी दौरान भीड़ में एक नन्हा फैन भी नजर आए. उसने अपनी स्माइल से ही मैदान लूट लिया. आकर्षक मुस्कान के साथ बच्चे ने हाथ में क्लीप बोर्ड पकड़ रखी. इस पर लिखा- थैंक्स रॉस, आप एक लेजेंड हो. यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है.
रॉस टेलर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया संन्यास का ऐलान
हाल ही में रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 37 साल के टेलर ने 30 दिसंबर की तड़के सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया. रॉस टेलर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आज मैं होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करता हूं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के खिलाफ 6 वनडे आखिरी होंगे. 17 साल तक मुझे सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद. देश के लिए खेलना गर्व की बात है.
रॉस टेलर का क्रिकेट करियर
इस कीवी खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 445 मैच खेले (बांग्लादेश सीरीज से पहले), जिसमें कुल 40 शतक जमाए. इसमें रॉस टेलर ने 110 टेस्ट में 7584 और 233 वनडे में 8581 रन बनाए. उनके नाम 102 टी20 मैच में 1909 रन दर्ज हैं. रॉस टेलर ने टेस्ट में 19 और वनडे में 21 सेंचुरी लगाई हैं. उन्हें अभी दो टेस्ट और 6 वनडे भी खेलना है.
aajtak.in