KL Rahul Runout, Ind Vs Wi: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे अहमदाबाद में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और उसकी शुरुआत काफी खराब रही. टीम इंडिया को तीन झटके काफी जल्दी लगे, उसके बाद उप-कप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया को संभाला. लेकिन बाद में कुछ ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि राहुल अपना विकेट गंवा बैठे.
टीम इंडिया की पारी के 30वें ओवर में जब भारतीय टीम लगातार लगे झटकों से उबर रही थी और राहुल-सूर्यकुमार में बेहतरीन पार्टनरशिप चल रही थी. तभी कीमार रोच की बॉल पर केएल राहुल ने डीप कवर में शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े.
बॉल दूर थी तो केएल राहुल दूसरा रन लेने के लिए भी दौड़ पड़े और उनको देखकर सूर्यकुमार यादव भी भाग गए. लेकिन जब केएल राहुल दूसरे एंड पर क्रीज़ के पास पहुंचने लगे थे, तभी बीच में रुके और वापस आने की सोची. लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी और वह रनआउट हो गए.
दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसा कन्फ्यूजन हुआ और कोई कॉल भी नहीं कर पाया. केएल राहुल ने जाते वक्त सूर्यकुमार से बात की और आवाज़ ना लगाने को पूछा. जिसपर सूर्यकुमार यादव कोई जवाब नहीं दे पाए. बाद में कमेंटेटर्स भी इस बात पर चर्चा करते नज़र आए और कहा कि इसमें सूर्यकुमार यादव की कोई गलती नहीं थी, बल्कि राहुल ही बीच में रुके इस वजह से अपना विकेट गंवा बैठे.
49 रन पर रनआउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी
केएल राहुल जब रनआउट हुए तब वह 49 रन पर थे, यानी अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन की दूरी पर थे. उप-कप्तान केएल राहुल की पहले वनडे के बाद वापसी हो रही थी, लेकिन वह अपनी गलती से ही रन आउट हो गए. 49 रन पर रनआउट होने वाले केएल राहुल पांचवें भारतीय खिलाड़ी हैं.
• रवि शास्त्री, 49 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया
• दिनेश मोंगिया, 49 रन बनाम इंग्लैंड
• मोहम्मद कैफ, 49 रन बनाम बांग्लादेश
• राहुल द्रविड़, 49 रन बनाम वेस्टइंडीज़
• केएल राहुल, 49 रन बनाम वेस्टइंडीज़
aajtak.in