KL Rahul and Ravindra Jadeja, IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए आज (8 फरवरी) भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. मगर उससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी और एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बुरी खबर तो यही है कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अगले दो टेस्ट मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं.
मगर इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आ रही है. यह चोटिल स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को लेकर है. दरअसल, भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है. शुरुआती 2 मैच के बाद सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को तगड़ा झटका... अगले दो टेस्ट भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली!
तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं राहुल-जडेजा
जबकि आखिरी 3 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. जडेजा और राहुल चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे. मगर अब ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है कि दोनों स्टार प्लेयर्स की तीसरे मैच में वापसी हो सकती है.
रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. दोनों बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. इनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. उन्हें विशाखापत्तनम में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में आराम दिया गया था.
यह भी पढ़ें: 'सुबह उठकर संन्यास के लिए ट्वीट कर दूंगा...', चोट से जूझ रहे मोहम्मद शमी का बड़ा बयान
सिराज को भी प्लेइंग-11 में मिल सकता है मौका
सिराज को पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. सिराज को उस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला था. यह मैच इंग्लैंड ने जीता था. हालांकि दूसरे टेस्ट में सिराज की जगह मुकेश कुमार को मौका मिला था, लेकिन वो भी इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे.
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. इसके बाद चौथा मुकाबला रांची में होना है. सीरीज का यह चौथा मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा. जबकि सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा. यह मुकाबला धर्मशाला में होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली इस आखिरी मैच में वापसी कर सकते हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए ये था भारतीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.
aajtak.in