Kamran Akmal Vs Gautam Gambhir: ‘गलतफहमी हो गई थी’, एशिया कप में गौतम गंभीर के साथ हुई लड़ाई पर बोले कामरान अकमल

एशिया कप में कामरान अकमल और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हुई थी. पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर ने अब इसी बहस को लेकर किस्सा साझा किया है.

Advertisement
Gautam Gambhir Vs Kamran Akmal (File) Gautam Gambhir Vs Kamran Akmal (File)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • लीजेंड्स लीग क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं कामरान अकमल
  • गौतम गंभीर, ईशांत के साथ हुई बहस पर की बात

Kamran Akmal Vs Gautam Gambhir: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और टीम इंडिया के पूर्व स्टार गौतम गंभीर के बीच एशिया कप में हुई बहस हर क्रिकेट फैन को याद है. कामरान अकमल ने अब एक बार फिर उस बहस को याद किया है और कहा है कि वहां सिर्फ गलतफहमी हुई थी. 

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में हिस्सा ले रहे कामरान अकमल से कई सवाल जवाब हुए, तब उन्होंने गौतम गंभीर के साथ हुई उस बहस पर भी बात की. अकमल से पूछा गया कि उनकी सबसे बड़ी दुश्मनी किससे थी, गौतम गंभीर या हरभजन सिंह. जिसपर उन्होंने कहा कि किसी से भी नहीं है.

Advertisement

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बोले कि मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है, थोड़ी गलतफहमी हो गई है. एशिया कप में थोड़ी गलतफहमी हुई थी, दोनों अच्छे दोस्त हैं. हम लोग ए टीम के साथ भी रहे हैं, ऐसे में इस तरह की कोई बात नहीं है. 

आपको बता दें कि साल 2010 के एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं, उस वक्त गौतम गंभीर और कामरान अकमल के बीच काफी बहस हो गई थी. टीम के अन्य खिलाड़ियों और अंपायर्स को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा था. 

दरअसल, तब सईद अजमल की बॉल पर गौतम गंभीर के बल्ले के पास से बॉल निकली और कामरान अकमल ने उसपर अपील की थी. अकमल की ज़ोरदार अपील पर गौतम गंभीर भड़क गए थे, इसी के बाद दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आ गए थे. 

Advertisement



कामरान अकमल की ऐसी ही एक बहस टीम इंडिया के पेसर ईशांत शर्मा के साथ हुई थी, जब ईशांत बॉलिंग के वक्त कामरान से भिड़ गए थे. बता दें कि कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए कुल 53 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 30 से ज्यादा की औसत से ढाई हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement