वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया की हार हुई. पांच मैच की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है. दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और बैटिंग हो रहे में लगातार बदलाव पर अब कुछ सवाल भी खड़े होने लगे हैं.
मैच में कमेंट्री करते हुए पूर्व क्रिकेटर के. श्रीकांत ने कहा कि सूर्यकुमार यादव टी-20 मैच में चौथे नंबर पर बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें वहीं खिलाना चाहिए और टी-20 वर्ल्डकप के लिए यही सही फैसला है. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर किसी से ओपनिंग करवानी है तो श्रेयस अय्यर को बाहर कीजिए, ईशान किशन को टीम में लाइए और उनसे ही ओपनिंग करवाइए.
कप्तान रोहित शर्मा के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए के. श्रीकांत ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि किसी क्रिकेटर को बर्बाद मत कीजिए, ऐसा बिल्कुल मत कीजिए. अगर कुछ फेलियर हुए तो वह अपना कॉन्फिडेंस भी खो सकते हैं.
आपको बता दें कि केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से भारतीय टीम को ओपनिंग जोड़ी तय करने में काफी दिक्कत आ रही है. कप्तान रोहित शर्मा का ओपनिंग पर आना फिक्स है, लेकिन उनका जोड़ीदार नहीं मिल रहा है. अभी तक टीम इंडिया ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा को ओपनिंग पर आजमा चुकी है.
टी-20 वर्ल्डकप से पहले कई तरह के प्रयोग चल रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया अलग-अलग तरह की जोड़ी तय कर रही है. अगर सूर्यकुमार यादव के ओपनिंग पर आने की बात करें तो दो टी-20 मैच में वह अभी तक 24 और 11 ही रन बना पाए हैं. यही कारण है कि इस फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पिछली सीरीज़ में रोहित से साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने आए थे.
अगर टी-20 सीरीज़ की बात करें तो भारत ने पहले मैच में वेस्टइंडीज़ को मात दी थी. जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया की बैटिंग फ्लॉप रही और भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
aajtak.in