Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने पहनी स्पेशल शर्ट, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. बुमराह इंजरी के चलते टी20 विश्व कप में भी भाग नहीं ले पाए थे. इसी बीच बुमराह ने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी महंगी शर्ट पहने दिख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह अबतक भारत के लिए 162 मुकाबले खेल चुके हैं.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक इंजरी के चलते फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं. जसप्रीत बुमराह हालिया टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके जहां उनकी कमी भारतीय टीम को साफ तौर पर खलते दिखाई दी थी. बुमराह बांग्लादेश के मौजूदा दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

Advertisement

बुमराह ने इस तस्वीर के कैप्शन में पंजाबी भाषा में कुछ पंक्तियां भी लिखी है. हालांकि फैन्स का का ध्यान उन पंक्तियों पर कम और बुमराह की शर्ट पर ज्यादा गया. जसप्रीत बु्मराह ने जो शर्ट पहनी थी उसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. यह शर्ट Balenciaga ब्रांड की है और उसकी कीमत 112,768 रुपए (लगभग एक लाख 13 हजार) है.

एक फैन ने इस शर्ट की फोटो के स्क्रीनशॉट के साथ इसकी ऑनलाइन कीमत भी बताई. हालांकि बुमराह के लिए इतने लग्जरी ब्रांड की शर्ट पहनना कोई नई बात नहीं है. शर्ट की कीमतों के अलावा फैन्स ने उनकी इंजरी को लेकर भी दिलचस्प कमेंट किए. एक यूजर ने ​​लिखा, 'आपका ट्वीट भी आपकी फिटनेस की तरह है, कोई नहीं समझ सकता कि आप कब फिट होंगे और कब अनफिट. लेकिन एक बात हम समझते हैं कि आप आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट होंगे.' बुमराह जब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए थे तब भी आईपीएल के बहाने उन्हें ट्रोल किया गया था.

Advertisement

बुमराह का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सबसे बड़ा हथियार सटीक यॉर्कर है, जिससे वह बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं. जसप्रीत बुमराह अबतक 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 24.30 के एवरेज से 121 विकेट ले चुके हैं. वहीं 60 टी20 इंटरनेशनल में बुमराह ने 20.22 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 30 टेस्ट मैचों में बुमराह के नाम पर 21.99 की औसत से 128 विकेट दर्ज हैं.

शमी हुए वनडे सीरीज से बाहर

उधर भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज (4 दिसंबर) से शुरू हो रही है. सीरीज शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा था जब मोहम्मद शमी को चोट के चलते बाहर होना पड़ा. शमी की जगह बीसीसीआई ने उमरान मलिक को टीम के साथ जोड़ा है. इस सीरीज में सबकी निगाहें कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होंगी जिसका फॉर्म काफी खराब चल रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement