Jasprit Bumrah: मार्क बुचर से हुई गलती को बुमराह ने सुधारा, बोले- कपिल देव के बाद हूं मैं

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच खेला जा रहा है...

Advertisement
Jasprit bumrah and Ben Stokes (@BCCI) Jasprit bumrah and Ben Stokes (@BCCI)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST
  • इंडिया और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट जारी
  • पांच टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में शुक्रवार (1 जुलाई) से खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसी दौरान इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मार्क बुचर से एक गलती हो गई.

इस गलती को टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ठीक किया. दरअसल, मौजूदा कमेंटेटर मार्क बुचर ने कहा कि आप टीम इंडिया के पहले तेज गेंदबाज हो, जो कप्तानी कर रहे हैं. कैसा लग रहा है?

Advertisement

बुमराह ने दिया बुचर को यह जवाब

बुचर का यह सवाल सुनकर बुमराह ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुझे पहले कपिल देव भी कप्तानी कर चुके हैं. मैं तो कपिल देव के बाद हूं. इतना सुनकर बुचर ने कहा कि कपिल देव तो ऑलराउंडर थे. इस पर बुमराह मुस्कुरा दिए. हालांकि बता दें कि कपिल देव तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर थे. ऐसे में कपिल के बाद ही बुमराह दूसरे फास्ट बॉलर हैं, जो टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान

बता दें कि बुमराह भारतीय टेस्ट टीम के 36वें कप्तान हैं. साथ ही वह 1983 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान कपिल देव के बाद पहले तेज गेंदबाज हैं, जो टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. कपिल देव ने 1983 से 1987 के बीच कप्तानी संभाली थी. उस दौरान उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 34 टेस्ट खेले, जिसमें 4 जीते, 7 हारे और 22 ड्रॉ रहे.

Advertisement

रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह को मिली कप्तानी

दरअसल, यह पांच टेस्ट की सीरीज पिछले साल खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. कोरोना के कारण पांचवां टेस्ट रद्द हो गया था, जो अब हो रहा है. पिछली बार सीरीज की शुरुआत विराट कोहली की कप्तानी में हुई थी. इस बार इस सीरीज का अंत बुमराह की कप्तानी में होगा. इस पांचवें टेस्ट से ठीक पहले रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हुए, जिस कारण बुमराह को कप्तानी सौंपी गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement