'तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल...', इंग्लैंड सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह ने फिटनेस पर किया बड़ा कुबूलनामा

बुमराह ने कहा, 'आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा और अपनी बॉडी का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ेगा. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी कुछ छोड़ना नहीं चाहता और हमेशा खेलता रहना चाहता हूं. इस वक्त मैं ठीक हूं, लेकिन मैं कोई टारगेट नहीं बनाता कि मुझे इतने मैच खेलने हैं या इतने विकेट लेने हैं.'

Advertisement
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कही ये बड़ी बात. जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड दौरे को लेकर कही ये बड़ी बात.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर चुप्पी तोड़ी है. बुमराह ने यह स्वीकार किया कि लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट खेलना मुश्किल होता है और कहा कि उन्हें आगे चलकर ज्यादा “सेलेक्टिव” होना पड़ेगा. बता दें कि इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बुमराह पांचों टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं भी हो सकते हैं.

Advertisement

एक पॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क से बातचीत में बुमराह ने कहा, 'बिल्कुल, यह किसी भी खिलाड़ी के लिए हर फॉर्मेट खेलते रहना आसान नहीं होता. मैं यह कर रहा हूं, लेकिन फिर आपको अपने शरीर की स्थिति और किस टूर्नामेंट को प्राथमिकता देनी है, यह समझना जरूरी हो जाता है.'

31 वर्षीय बुमराह अब तक 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 143 आईपीएल मैच भी खेले हैं.

यह भी पढ़ें: बुमराह की MI कोच जयवर्धने से बहस? बाउंड्री लाइन पर हुई तनातनी, VIDEO

बुमराह ने कहा, 'आपको थोड़ा स्मार्ट होना पड़ेगा और अपनी बॉडी का इस्तेमाल सोच-समझकर करना पड़ेगा. एक क्रिकेटर के तौर पर मैं कभी कुछ छोड़ना नहीं चाहता और हमेशा खेलता रहना चाहता हूं. इस वक्त मैं ठीक हूं, लेकिन मैं कोई टारगेट नहीं बनाता कि मुझे इतने मैच खेलने हैं या इतने विकेट लेने हैं.'

Advertisement

हालांकि, बुमराह ने 2028 के लॉस एंजेलेस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा को अपने लिए एक बड़ा मोटिवेशन बताया. क्रिकेट को 1900 के बाद पहली बार 2028 के ओलंपिक में शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: पंत बाहर, बुमराह IN... इंग्लैंड दौरे से पहले चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट XI

बुमराह ने कहा कि अभी तक सफर अच्छा चल रहा है. जिस दिन मुझे लगेगा कि मेरा जज्बा खत्म हो गया है या शरीर साथ नहीं दे रहा है, तब वह फैसला लेना पड़ेगा. मैंने सुना है कि ओलंपिक में क्रिकेट भी होगा, तो वह मेरे लिए बड़ा मोटिवेशन होगा. कौन सोच सकता था कि क्रिकेट ओलंपिक में होगा! यह मेरे लिए काफी रोमांचक है. लेकिन मैं लक्ष्य तय नहीं करता, क्योंकि जब भी मैंने लक्ष्य तय किया, मैं उन्हें पूरा नहीं कर पाया.

बुमराह इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे और वह इस चुनौती को झेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, इंग्लैंड में खेलना हमेशा एक अलग चुनौती होती है. मुझे ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना बहुत पसंद है. हालांकि, मुझे नहीं पता कि अब ड्यूक गेंद कितनी स्विंग कर रही है, क्योंकि उसमें भी लगातार बदलाव होते रहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement