Jasprit Bumrah Team India: 'वापसी करके बहुत...', धमाकेदार कमबैक के बाद इमोशनल हुए जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम ने आयरलैंड को टी20 सीरीज के पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 2 रन से हरा दिया. मैच के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वो मैदान पर वापसी करके बहुत खुश हैं.  

Advertisement
Jasprit Bumrah (@Getty Images) Jasprit Bumrah (@Getty Images)

aajtak.in

  • डबलिन (आयरलैंड),
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

जसप्रीत बुमराह ने लगभग 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में अपनी गेंदबाजी की धार दिखा दी. बुमराह ने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. उन्होंने मैच का पहला ओवर डाला, जिसमें एंड्रयू बालबर्नी से पहली गेंद पर चौका खाने के बाद दूसरी बॉल पर उनको चलता कर दिया. इसके बाद उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर लोर्कन टकर को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी.

Advertisement

इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनको प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. मुकाबले की समाप्ति के बाद बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैच के दौरान मुझे बहुत अच्छा महुसस हुआ. मैंने नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में कई प्रेक्टिस सेशन किए और कुछ मैच भी खेले थे, जिसकी वजह से ऐसा नहीं लगा कि इतने महीने में मैंने बहुत कुछ मिस कर दिया हो या कुछ ऐसा कर रहा हूं जो पहले कभी किया न हो. मैं इसके लिए सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद करता हूं.''

जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार वापसी, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश

बुमराह से जब पूछा गया कि मैच से पहले कुछ नर्वस महसूस हो रहा था. इसपर जसप्रीत ने कहा कि ऐसा महसूस नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा कि थोड़ी बहुत नर्वस इसलिए हो सकती है क्योंकि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ कप्तानी की भी जिम्मेदारी निभानी थी. बुमराह ने आगे कहा, "वापसी करके बहुत खुश हूं, टीम के लिए प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा लगता है. नर्वस जैसा महसूस नहीं हो रहा था लेकिन जब आप कप्तानी करते हैं तो अपने प्रदर्शन से ज्यादा टीम के बारे में ज्यादा सोचते हैं."

Advertisement

एशिया कप और वर्ल्ड कप में ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद 

जसप्रीत बुमराह चोट के चलते लगभग एक साल तक भारतीय टीम से बाहर रहे. अब आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने वापसी की. इस प्रदर्शन की बदौलत उनसे एशिया कप और वर्ल्ड कप में अच्छे करने की उम्मीद बढ़ जाती है. एशिया कप एवं वर्ल्ड कप में बुमराह मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के साथ भारतीय बॉलिंग अटैक को लीड करते हुए नजर आ सकते हैं. 

भारतीय टीम सीरीज में 1-0  से आगे

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और मेजबानों को डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 2 रन से हरा दिया. भारतीय टीम की तरफ से बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए, वहीं अर्शदीप सिंह ने एक विकेट हासिल किया. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते आयरिश टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 139 रन ही बना पाई. जवाब में टीम इंडिया 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना चुकी थी, जिसके बाद बारिश आ गई और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित कर दिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement