Jasprit Bumrah Asia Cup 2023: भारतीय टीम को बड़ा झटका, एशिया कप को बीच में छोड़कर घर लौटे जसप्रीत बुमराह

एशिया कप 2023 के बीच टूर्नामेंट में ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने घर लौट गए हैं. भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेलना है. इस मैच में बुमराह नहीं खेलेंगे.

Advertisement
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह.

नितिन कुमार श्रीवास्तव

  • पल्लेकेल,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

Jasprit Bumrah Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के बीच टूर्नामेंट में ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने घर लौट गए हैं. भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेलना है. इस मैच में बुमराह नहीं खेलेंगे.

हालांकि इसी बीच अच्छी खबर यह भी है कि बुमराह जल्द ही टीम के साथ फिर जुड़ जाएंगे. वो नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे. मगर उसके बाद सुपर-4 के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बताया गया है कि बुमराह व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं.

Advertisement

मगर सूत्रों की मानें तो ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बुमराह के घर में नन्हा मेहमान आने वाला है. यानी बुमराह पिता बनने वाले हैं. बता दें कि बुमराह ने 15 मार्च 2021 को संजना गणेशन से शादी की थी. संजना एक टीवी प्रेजेंटर हैं.

चोट के बाद बुमराह ने की टीम में वापसी

चोट के बाद बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है. बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने के लिए NCA में रिहैब पर थे. इसके बाद उन्हें सीधे आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया था.

फिर बुमराह को एशिया कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया. भारतीय टीम ने पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (2 सितंबर) को खेला, मगर बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की थी. मगर बारिश के कारण गेंदबाजी नहीं आ सकी.

Advertisement

शमी और सिराज के कंधों पर होगी जिम्मेदारी

हालांकि बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. मगर सोमवार को होने वाले नेपाल के खिलाफ मैच में बुमराह की जगह अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. शमी को पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं मिला था.

ऐसे में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाजी की कमान शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर हो सकती है. जबकि चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नजर आएंगे.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा.

ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement