James Anderson: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की उम्र 40 साल है, मगर उनकी फिटनेस और फुर्ती किसी युवा से कम नहीं लगती. वह इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने विकेट लेते ही 110 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है.
बता दें कि इस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 17 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इसमें मैच के दूसरे दिन एंडरसन ने एक विकेट लिया.
इस तरह एंडरसन ने तोड़ा 110 साल पुराना रिकॉर्ड
एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के ओपनर और कप्तान डीन एल्गर को क्लीन बोल्ड किया. इस तरह एंडरसन 40 साल की उम्र में टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. यह कह सकते हैं कि वह टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं. अब तक क्रिकेट जगत में कोई भी गेंदबाज 40 की उम्र में विकेट नहीं ले सका है.
इससे पहले विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज का रिकॉर्ड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेदबाज सिडनी बार्नेंस के नाम था. उन्होंने 39 साल 52 दिनों की उम्र में विकेट लिया था. बार्नेंस ने यह उपलब्धि आज से 110 साल पहले यानी 1912 में हासिल की थी. फिलहाल, जेम्स एंडरसन की उम्र 40 साल और 19 दिन है. वह हाल ही में 30 जुलाई को ही 40 साल के हुए हैं.
सचिन और हेराथ ने भी किया यह कारनामा
बता दें कि भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के रंगना हेराथ 40 से ज्यादा की उम्र में टेस्ट विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. मगर यहां देखने वाली बात है कि यह दोनों ही दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे हैं. जबकि जेम्स एंडरसन 40 की उम्र में विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट में एंडरसन ने एल्गर को शिकार बनाया
जिमी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 18 ओवरों में 51 रन देकर 1 विकेट झटका. उन्होंने कप्तान डीन एल्गर को 47 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके साथ ही उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 658 विकेट हो गए हैं. वह दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज भी हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने गुरुवार को मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए. जबकि इंग्लैंड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 165 रन बनाए.
aajtak.in