Delhi Capitals (DC) vs Rajasthan Royals (RR): इंडियन प्रीमियर लीग का मैच नंबर-32 आज यानी बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन एक बार फिर दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. कारण रहे सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क. जिन्होंने एक बार फिर निराश किया.
इस आईपीएल में जेक फ्रेजर मैकगर्क का लगातार निराशाजनक रहा है. अबतक दिल्ली के 6 मैचों में जेक फ्रेजर मैकगर्क के बल्ले से केवल 55 रन निकले हैं. दो मैच में वो अपना खाता भी नहीं खोल सके. पिछले सीजन उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी की थी. उनके ईसी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
ऐसा रहा है जेक फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन
पहले मैच में- 1 रन
दूसरे मैच में - 38 रन
तीसरे मैच में -0
चौथे मैच में-7
पांचवें मैंच में-0
छठे मैच में- 9 रन
दिल्ली ने जीता मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के मैच नंबर-32 में दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर के रोमांच में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी दी. ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. यह इस सीजन का पहला सुपर ओवर था.
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. दोनों टीमें बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी थीं. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. अभिषेक पोरेल ने 49 रन बनाए. राजस्थान को जीत के लिए 189 रन बनाने थे. लेकिन राजस्थान की टीम भी 188 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन स्टार्क ने बनाने नहीं दिए. आखिरकार मैच सुपर ओवर में गया. इस सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए थे, जिसे दिल्ली ने 4 गेंद में ही चेज कर लिया.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
aajtak.in