टीम इंडिया को मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे में 26 से 30 दिसंबर और 3-7 जनवरी तक क्रमशः सेंचुरियन और केपटाउन में दो टेस्ट मैच खेलने हैं, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे. दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक्स कैलिस का मानना है कि दो मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिए अहम साबित होगी.
कैलिस ने स्टार स्पोटर्स से कहा, ‘मुझे यकीन है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. वह शानदार फॉर्म में हैं और भारत के लिए उनकी भूमिका अहम होगी. अगर टीम इंडिया को यहां जीतना है तो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा,’
कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाए. वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं. वहीं वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.
कैलिस ने कहा, ‘वह बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. दक्षिण अफ्रीका में खेल चुके हैं और काफी कामयाब रहे हैं, वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकते हैं,’
कोहली ने 29 टेस्ट शतकों में से दो दक्षिण अफ्रीका में बनाए हैं. उन्होंने अफ्रीकी धरती पर 51.35 की औसत से 719 रन बनाए. कैलिस ने कहा, ‘यह भारतीय टीम अच्छी है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कठिन है.'
तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग भारतीय कप्तान
साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, वहीं केएल राहुल वनडे सीरीज के लिए कमान संभालेंगे. जबकि टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से अनुरोध किया कि वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे. वहीं मोहम्मद शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.
3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
aajtak.in