Team India World Cup 2023: वर्ल्ड कप में तोड़फोड़ मचाएंगे तिलक वर्मा और ईशान किशन! कट सकता है संजू सैमसन और सूर्यकुमार का पत्ता!

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर के बीच खेला जाएगा. इसके लिए जल्द ही भारत की कोर टीम का ऐलान हो सकता है. हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है. हालांकि टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी. इस सीरीज में दो ऐसे प्लेयर मिले हैं, जो वर्ल्ड कप में एंट्री कर सकते हैं...

Advertisement
ईशान किशन और तिलक वर्मा (Getty) ईशान किशन और तिलक वर्मा (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

Team India World Cup 2023: इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को भारतीय जमीन पर होगा. भारतीय टीम को इस मेगा इवेंट से पहले एशिया कप भी खेलना है. हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज जीती है. हालांकि टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी. 

इसी वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम दो धांसू खिलाड़ी तिलक वर्मा और ईशान किशन ने अपने बल्ले से धमाल मचाया था. इसी प्रदर्शन के दम पर इन दोनों को वर्ल्ड कप और एशिया कप में एंट्री मिल सकती है.

Advertisement

विंडीज दौरे से मिले ये दो शानदार प्लेयर

भारत का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हो गया है. इस दौरे पर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के लिहाज से कई सवालों के जवाब तलाशने थे. जैसे बैकअप ओपनर, मिडिल ऑर्डर की गुत्थी सुलझाना. मगर इन सवालों के जवाब मिलने के बजाय और मामले उलझ गए हैं. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली.

टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अपनी पोजीशन के साथ न्याय नहीं कर सका. वहीं वनडे सीरीज में ईशान किशन के अलावा अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है.

भारतीय टीम में मजबूत मिडिल ऑर्डर की समस्या काफी लंबे समय से चली आ रही है. कोई भी बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर चोट के चलते पिछले कुछ महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. इनकी गैरमौजूदगी में वनडे फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में खेलने को मौका मिला. मगर दोनों ही बल्लेबाज मौके को भुनाने में नाकाम रहे. 

Advertisement

तिलक ने दिया मिडिल ऑर्डर में शानदार ऑप्शन

इसके इतर टी20 में डेब्यू करने के साथ ही 20 साल के तिलक वर्मा ने धमाल मचा दिया. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर तेज तर्रार पारियां खेली और टीम को जीत दिलाई. ऐसे में उन्होंने भारतीय मैनेजमेंट का सिरदर्द थोड़ा कम किया. यानी अब टीम मैनेजमेंट वनडे में भी तिलक को मिडिल ऑर्डर में आजमाने का ऑप्शन मिल गया है.

यदि तिलक वनडे में भी खुद को साबित करते हैं तो वर्ल्ड कप में भी उनकी जगह पक्की हो सकती है. वो वर्ल्ड कप में मिडिल ऑर्डर में आकर विपक्षी गेंदबाजों की धुलाई करते दिख सकते हैं. तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 57 की ऐवरेज से 173 रन बनाए.

बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने लिस्ट-ए क्रिकेट के 25 मैचों में 1236 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी कहा है कि तिलक को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल करना चाहिए, क्योंकि बाएं हाथ का ये बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकता है. 

ईशान ने भी ठोका ओपनिंग के लिए दावा

दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 के लिए ये लगभग तय है कि भारतीय ओपनर के रूप में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल नजर आएगें. लेकिन बैकअप ओपनर के तौर पर ईशान किशन ने अपना दावा ठोक दिया है. ईशान ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने तीनों मैचों में लगातार फिफ्टी जमाई और क्रमशः 52, 55 और 77 रन बनाए थे.

Advertisement

वर्ल्ड कप की टीम में ईशान की एंट्री तय है, क्योंकि ये विकेटकीपर बल्लेबाज मौका आने पर मिडिल ऑर्डर में भी मोर्चा संभाल सकता है. अगर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होते हैं तो भी किशन बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा बन सकते हैं. ईशान वनडे क्रिकेट में 17 मुकाबलों में 46 की एवरेज के साथ 694 रन रन बना चुके हैं. 

एशिया कप में साफ होगी तस्वीर

एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होगा. इस बार एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत के पास आखिरी मौका होगा जहां वो अपनी प्लेइंग-11 के साथ-साथ 15 सदस्यीय टीम तय कर सकें. एशिया कप के बाद भारतीय टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 3 वनडे मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी खेलना है. इस सीरीज में टीम इंडिया कोशिश करेगी कि वो वर्ल्ड कप के लिहाज से अपनी फर्स्ट प्लेइंग-11 खिला सके.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement