T20 World Cup: इरफान पठान ने चुनी T-20 WC के लिए टीम इंडिया, ‘कप्तान’ ही बाहर

टीम इंडिया का मिशन टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो गया है. इंग्लैंड दौरे से अब वर्ल्डकप की तैयारियों पर नज़र होगी. इरफान पठान ने वर्ल्डकप के लिए अपनी प्लेइंग-11 चुनी है.

Advertisement
Irfan Pathan (File Pic) Irfan Pathan (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने चुनी प्लेइंग-11
  • ऋषभ पंत को प्लेइंग-11 में जगह नहीं

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई टी-20 सीरीज़ के बाद टीम इंडिया अपने नए मिशन पर जुट गई है. भारत की नज़र अब इंग्लैंड दौरे पर है. यहां से ही टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप की तैयारियों में जुट जाएगी. हर कोई यही जानना चाहता है कि टी-20 वर्ल्डकप में किसे जगह मिलेगी, कई एक्सपर्ट अपनी टीम भी चुन रहे हैं. 

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम चुनी है. हैरानी की बात ये है कि इरफान ने टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है. जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. 

Advertisement

इरफान पठान ने ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को तवज्जो दी है, जो लगातार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज़ में भी उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए इरफान पठान की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी आराम कर रहे थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (चोटिल), जसप्रीत बुमराह इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी. 

हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर पूरी टीम मैदान पर होगी जहां से मिशन वर्ल्डकप की शुरुआत होगी. इरफान पठान की राय से इतर कोच राहुल द्रविड़ पहले ही बोल चुके हैं कि ऋषभ पंत आगे भी टीम की प्लानिंग का हिस्सा रहेंगे और सिर्फ एक खराब सीरीज़ से कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement