IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: फाइनल में बारिश बिगाड़ेगी खेल... मुकाबला धुला तो कौन बनेगा चैम्पियन? समझें पूरा गणित

आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टक्कर होनी है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि फाइनल के दौरान अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य वजह से मुकबला नहीं हो पाता है तो चैम्पियन टीम का फैसला कैसे होगा...

Advertisement
Shreyas Iyer and Rajat Patidar (Photo-BCCI) Shreyas Iyer and Rajat Patidar (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में 3 जून (मंगलवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टक्कर होनी है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से निर्धारित है. आरसीबी ने क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई. वहीं पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से पराजित करके फाइनल में एंट्री ली.

Advertisement

आईपीएल के मौजूदा सीजन में बारिश का कहर भी देखने को मिला है और तीन मुकाबले धुल गए. यहां तक कि क्वालिफायर-2 मुकाबला भी बारिश की वजह से काफी देरी से शुरू हुआ था, जो अहमदाबाद में ही खेला गया था. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आईपीएल 2025 के फाइनल के दौरान अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य वजह से मुकबला नहीं हो पाता है तो फिर चैम्पियन टीम का फैसला कैसे होगा. आइए इस बारे में जानते हैं...

यह भी पढ़ें: वीर को IPL जिता चुके श्रेयस, अब जारा के लिए फाइनल जीतने की चुनौती... क्रिकेट का सिनेमाई एंगल

बता दें कि बारिश या किसी अन्य कारणों के चलते 3 जून को मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता है तो मैच रिजर्व डे (4 जून) में जाएगा. हालांकि बीसीसीआई ने अतिरिक्त 120 मिनट का समय रखा है, ताकि नतीजा एक दिन में आ जाए. फिर भी रिजल्ट नहीं निकलता है तो रिजर्व डे का प्रयोग होगा. रिजर्व डे में मैच वहीं से शुरू होगा जहां रुका था. अगर रिजर्व डे में भी बारिश का खलल पड़ता है और मिनिमम पांच-पांच ओवरों का खेल संभव नहीं हो पाता तो इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता का फैसला सुपर ओवर से हो सकता है.

Advertisement

अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो पॉइंट्स टेबल के आधार पर विजेता का फैसला होगा. आपको बता दें कि मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स अंकतालिका में टॉप पर रही थी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरा स्थान हासिल किया था. यानी मुकबला धुलने पर पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा.

प्लेऑफ के लिए ऐसा है रूल

आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स के मुताबिक फाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-1, क्वालिफायर-2 मैच यदि टाई रहता है. या कोई रिजल्ट नहीं निकलता है, तो ये नियम लागू होंगे. 

16.11.1: संबंधित टीमें सुपर ओवर में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी. अगर जरूरी हुआ तो अतिरिक्त सुपर ओवर भी कराए जाएंगे, ताकि विजेता तय किया जा सके.

16.11.2: अगर मैच में सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है तो विनर का फैसला आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के अपेंडिक्स एफ (Appendix F) के तहत होगा. अपेंडिक्स एफ के मुताबिक लीग स्टेज में जो भी टीम अंकतालिका में ऊपर होगी उसे विनर घोषित कर दिया जाएगा.

ऐसा रहने जा रहा अहमदाबाद का मौसम

मौसम विभाग ने 3 जून को अहमदाबाद के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. अहमदाबाद मौसम विभाग के निदेशक अरुणकुमार दास ने कहा, 'हमारा पूर्वानुमान खासकर अहमदाबाद और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का संकेत दे रहा है. अहमदाबाद में तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है और आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना है.'

Advertisement

अहमदाबाद ने इससे पहले साल 2023 के आईपीएल सीजन में भी फाइनल की मेजबानी की थी. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया वो फाइनल बारिश से प्रभावित हुआ था. तब 28 मई, 2023 को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी. फिर रिजर्व डे में मुकाबला गया था. रिजर्व डे में भी बारिश के चलते दूसरी पारी को केवल 15 ओवरों का कर दिया गया था. उस फाइनल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीता था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement