IPL चैम्पियन पर होगी पैसों की बारिश... फाइनल हारने वाली टीम को क्या मिलेगा?

आईपीएल 2025 की विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये की बंपर प्राइज मनी मिलेगी. वहीं फाइनल हारने वाली टीम को भी करोड़ों रुपये मिलेंगे. साथ ही कुछ अन्य अवॉर्ड्स भी दिए जाने हैं.

Advertisement
Rajat Patidar and Shreyas Iyer Rajat Patidar and Shreyas Iyer

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. इस मुकाबले के बाद प्राइज सेरेमनी का आयोजन किया जाना है, जिसमें विजेता और उप-विजेता टीम पर पैसों की बारिश होगी. साथ ही कुछ अन्य अवॉर्ड्स भी दिए जाने हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में इस बार भी प्राइज मनी पिछले सीजन के बराबर रहेगी. इस बार भी चैम्पियन बनने वाली टीम 20 करोड़ रुपये ले जाएगी, जबकि फाइनल हारने वाली टीम को 12.5 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. वहीं तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर की टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिलने हैं.

Advertisement

आईपीएल 2025 की प्राइज मनी
• विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
• उप-विजेता- 12.5 करोड़ रुपये
• तीसरे नंबर वाली टीम- 7 करोड़ रुपये
• चौथे नंबर वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)-10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)-10 लाख रुपये
• इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन- 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स- 10 लाख रुपये
• सीजन का सबसे बेहतरीन कैच- 10 लाख रुपये
• सीजन में सबसे ज्यादा चौके: 10 लाख रुपये
• पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड: 50 लाख रुपये

फाइनल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. यानी आरसीबी की टीम पहले बैटिंग करने उतरी. इस खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें उसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरीं, जिसके दम पर उन्होंने अपने पिछले मैच में जीत हासिल की थी. 

Advertisement

फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड.

फाइनल में पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जेमिसन, विजयकुमार वैशक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

(नोट: प्राइज मनी के आंकड़े आंकड़े 2024 के सीजन पर आधारित हैं... BCCI ने इसे लेकर डिटेल शेयर नहीं किया है)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement