Dewald Brevis CSK IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए घायल गुरजपनीत सिंह की जगह साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस संग करार किया है. डेवाल्ड ब्रेविस ने 81 टी20 मैच खेले हैं और 162 के उच्चतम स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं.
उन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना टी20 डेब्यू किया और अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं. ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे. वो 2.2 करोड़ रुपये की कीमत सीएसके में शामिल हुए. साउथ अफ्रीकी टीम से खेलने वाले डेवाल्ड क्रिकेट जगत में 'बेबी एबी डीविलियर्स' के नाम से मशहूर हैं.
21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहते हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेगब्रेक गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह से पहले चेन्नई की टीम को उस समय करारा झटका लगा था, जब ऋतुराज गायकवाड़ भी इंजरी के कारण इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. यही कारण था कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल सीजन में कप्तानी संभालनी पड़ी.
डेवाल्ड के टीम में आने से चेन्नई की टीम को बल्लेबाजी क्रम में गहराई मिल सकती है. क्योंकि यह टीम इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी के कारण ही प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है. चेन्नई ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जहां उसे महज 2 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसे में अब यह देखना होगा कि डेवाल्ड के टीम में आने से चेन्नई की टीम को किस तरह की मदद मिलेगी. वहीं डेवाल्ड ने चेन्नई की टीम में शामिल होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है.
aajtak.in