Dewald Brevis IPL 2025: धोनी की CSK में हुई 'बेबी एबी डीव‍िल‍ियर्स' की एंट्री, मिले इतने करोड़ रुपए... इस घायल ख‍िलाड़ी की जगह मौका

Dewald Brevis CSK IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने घायल गुरजपनीत सिंह की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को अनुबंधित किया है. डेवाल्ड साउथ अफ्रीकी टीम से खेलते हैं. वह क्रिकेट जगत में बेबी एबी डीव‍िल‍ियर्स के नाम से मशहूर हैं. डेवाल्ड ने चेन्नई की टीम में शाम‍िल होने पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर क‍िया. जो खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Chennai Super Kings sign Dewald Brevis as a replacement for the injured Gurjapneet Singh. Chennai Super Kings sign Dewald Brevis as a replacement for the injured Gurjapneet Singh.

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

Dewald Brevis CSK IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शेष मैचों के लिए घायल गुरजपनीत सिंह की जगह साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस संग करार किया है. डेवाल्ड ब्रेविस ने 81 टी20 मैच खेले हैं और 162 के उच्चतम स्कोर के साथ 1787 रन बनाए हैं.

उन्होंने 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए अपना टी20 डेब्यू किया और अब तक 2 टी20 मैच खेले हैं. ब्रेविस पहले मुंबई इंडियंस (MI) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 10 मैच खेले थे. वो 2.2 करोड़ रुपये की कीमत सीएसके में शामिल हुए.  साउथ अफ्रीकी टीम से खेलने वाले डेवाल्ड  क्रिकेट जगत में 'बेबी एबी डीव‍िल‍ियर्स' के नाम से मशहूर हैं.

Advertisement

21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस दुन‍िया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहते हैं. वह दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और लेगब्रेक गेंदबाज हैं. तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह से पहले चेन्नई की टीम को उस समय करारा झटका लगा था, जब ऋतुराज गायकवाड़ भी इंजरी के कारण इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए थे. यही कारण था कि महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल सीजन में कप्तानी संभालनी पड़ी.

डेवाल्ड के टीम में आने से चेन्नई की टीम को बल्लेबाजी क्रम में गहराई मिल सकती है. क्योंकि यह टीम इस सीजन में अपनी बल्लेबाजी के कारण ही प्वाइंट्स टेबल में सबसे न‍िचले पायदान पर है. चेन्नई ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले हैं. जहां उसे महज 2 मुकाबलों में जीत मिली है. वहीं 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

ऐसे में अब यह देखना होगा कि डेवाल्ड के टीम में आने से चेन्नई की टीम को किस तरह की मदद मिलेगी. वहीं डेवाल्ड ने चेन्नई की टीम में शामिल होने पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जो खूब वायरल हो रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement