IPL 2025: मैच धुलने से पंजाब-कोलकाता की बढ़ी मुश्किलें... IPL प्लेऑफ का बिगड़ा गणित

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला बारिश के चलते धुल गया. मैच धुलने के चलते दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले. दोनों ही टीमें पूरे 2 अंक लेने के मकसद से इस मैच में उतरी थीं, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया.

Advertisement
Ajinkya Rahane and Shreyas Iyer (Photo-BCCI) Ajinkya Rahane and Shreyas Iyer (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

इंडियन प्रीमियन प्रीमियर (IPL) 2025 में 26 अप्रैल (शनिवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा. ईडन गार्डन्स में आयोजित इस मुकाबले में पंजाब किंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 201 बनाए थे. जवाब में केकेआर ने एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 7 रन बनाए, जिसके बाद बारिश के चलते खेल आगे नहीं हो पाया.

Advertisement

मैच धुल से बिगड़े दोनों टीमों के समीकरण

मैच धुलने के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स दोनों को 1-1 अंक मिले. पंजाब किंग्स अब 9 मैचों में 11 अंकों के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अब 9 मैचों में 7 अंक हैं और वो 7वें स्थान पर है. इस नतीजे के चलते पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों को नुकसान पहुंचा है.

दोनों ही टीमें पूरे 2 अंक लेने के मकसद से इस मैच में उतरी थीं, लेकिन बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया. पंजाब किंग्स को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बाकी पांच में से तीन मैच जीतने होंगे. यानी पंजाब की टीम पर प्रेशर बढ़ गया है. गुजरात टाइटन्स (GT), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जैसी टीमें 12 -12 अंकों के साथ पंजाब किंग्स से आगे है. पंजाब-कोलकाता का मैच धुलने से खासकर आरसीबी काफी खुश होगी.

Advertisement

उधर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए समीकरण थोड़ा और टफ हो गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ में आसानी से पहुंचने के लिए अब अपने शेष सभी पांच मैच जीतने होंगे. यदि केकेआर एक भी मैच गंवाती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) जैसी टीमें भी पॉइंट्स टेबल में केकेआर से आगे हैं.

आईपीएल 2025 की ताजा अंकतालिका

आमतौर पर प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होते हैं. लेकिन कभी-कभी 14 अंकों पर भी टीमें क्वालिफाई कर जाती हैं, अगर उनका नेट रन रेट (NRR) अच्छा हो. जैसे कि पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शुरुआती आठ मैचों में से केवल एक ही जीत पाई थी. लेकिन, उसने अपने आखिरी छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स अब मंगलवार (29 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) का उसके होमग्राउंड पर सामना करेगी. जबकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स 30 अप्रैल (बुधवार) को पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से उसके घर पर भिड़ेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement