IPL 2025: रोहित शर्मा से लेकर चहल तक... इन 19 गेंदबाजों ने ली है हैट्रिक, इस खिलाड़ी के नाम स्पेशल रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में बुधवार को सीएसके और पंजाब के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की पहली हैट्रिक झटकी. 19वें ओवर में उन्होंने धोनी समेत 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर चहल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Advertisement
चहल ने झटकी इस सीजन की पहली हैट्रिक. चहल ने झटकी इस सीजन की पहली हैट्रिक.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:25 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में बुधवार को सीएसके और पंजाब के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में युजवेंद्र चहल ने इस सीजन की पहली हैट्रिक झटकी. 19वें ओवर में उन्होंने धोनी समेत 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस कमाल की गेंदबाजी के दम पर चहल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 2023 में राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक लगाई थी. आइए आपको बताते हैं उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की यह 23वीं हैट्रिक रही. ओवरऑल आईपीएल में अब तक 19 गेंदबाजों ने हैट्रिक लगाई है. 40 साल के लेग-स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक जमाने वाले एकमात्र गेंदबाज है. उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2008), डेक्कन चार्जर्स (2011) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) के लिए हैट्रिक ली थी. युवराज सिंह ने एक ही सीजन में दो हैट्रिक लगाई थी. राशिद खान ऐसे तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक बनाई है. इससे पहले युवराज सिंह और शेन वॉटसन ही ऐसा कर पाए थे. चहल की भी ये आईपीएल में दूसरी हैट्रिक है.

IPL: अमित मिश्रा की तीन हैट्रिक

1. 2008- दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ

2. 2011- डेक्कन चार्जर्स के लिए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ

3. 2013- सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ

Advertisement


युवराज: एक ही सीजन में दो हैट्रिक

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की और से खेलते हुए एक ही सीजन में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है. 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हैट्रिक ली, जबकि दूसरी भी उसी साल डेक्कन चार्जर्स के विरुद्ध ली.

रोहित शर्मा भी लगा चुके हैं हैट्रिक

आईपीएल में हैट्रिक लेने वालों में की लिस्ट में रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. रोहित ने आईपीएल में कम ही गेंदबाजी की है. आखिरी बार उन्होंने 2014 आईपीएल में गेंदबाजी की थी. 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी. उस सीजन में रोहित ने हैट्रिक सहित 11 विकेट चटकाए थे. रोहित ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं, उन्होंने आईपीएल में अब तक कुल 15 विकेट चटकाए हैं. 

बालाजी: पहले ही सीजन में हैट्रिक

लक्ष्मीपति बालाजी आईपीएल में पहली हैट्रिक जमाने का रिकॉर्ड रखते हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले ही सत्र में हैट्रिक लेकर चौंकाया था. 10 मई 2008 को उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी. उस मैच में उन्होंने इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया था.

Advertisement

आईपीएल हैट्रिक की लिस्ट-

1- लक्ष्मीपति बालाजी (CSK) विरुद्ध KXIP 2008
2- अमित मिश्रा (DD) विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स 2008
3- मखाया एनटिनी (CSK) विरुद्ध KKR 2008
4- युवराज सिंह (KXIP) विरुद्ध RCB 2009
5- रोहित शर्मा (डेक्कन चार्जर्स) बनाम MI 2009
6- युवराज सिंह (KXIP) विरुद्ध डेक्कन चार्जर्स 2009
7- प्रवीण कुमार (RCB) विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स 2010
8- अमित मिश्रा (डेक्कन चार्जर्स) विरुद्ध KXIP 2011
9- अजीत चंदीला (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध पुणे वॉरियर्स 2012
10- सुनील नरेन (KKR) विरुद्ध KXIP 2013
11- अमित मिश्रा (SRH) बनाम पुणे वॉरियर्स 2013
12- प्रवीण तांबे (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध KKR 2014
13- शेन वॉटसन (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध SRH 2014
14- अक्षर पटेल (KXIP) विरुद्ध गुजरात लॉयन्स 2016
15- सैमुअल बद्री (RCB) विरुद्ध MI 2017
16- एंड्रयू टाई (गुजरात लॉयन्स) बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट 2017
17- जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपर जायंट ) विरुद्ध SRH 2017
18- सैम कुरेन (KXIP) विरुद्ध दिल्ली कैपिटल्स 2019
19- श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध RCB 2019
20- हर्षल पटेल (RCB) विरुद्ध MI, 2021
21- युजवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स) विरुद्ध KKR, 2022
22- राशिद खान (गुजरात टाइटन्स) विरुद्ध KKR, 2023
23- चहल (पंजाब किंग्स) विरुद्ध चेन्नई

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. सीएसके की टीम पूरे 20 ओवर नहीं खेल सकी और 190 पर सिमट गई थी. चहल ने 19वें ओवर में हैट्रिक लगाई और एक ओवर में 4 विकेट झटके थे. इसके जवाब में उतरी पंजाब ने अय्यर की तूफानी पारी के दम पर ये मैच 20वें ओवर में चेज कर लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement