रोक सको तो रोक लो! IPL में धूम मचा रही शुभमन-सुदर्शन की ओपनिंग जोड़ी, बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

साई सुदर्शन और शुभमन गिल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले दो स्थानों पर काबिज हैं. दोनों ही बल्लेबाज 600 रनों का आंकड़़ा पार कर चुके हैं. सुदर्शन और गिल की ओपनिंग जोड़ी गेंदबाजों पर जमकर टूट रही है.

Advertisement
Shubman Gill and Sai Sudharsan (Photo-PTI) Shubman Gill and Sai Sudharsan (Photo-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

गुजरात टाइटन्स (GT) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है. 18 मई (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) 10 विकेट से हरा दिया. गुजरात टाइटन्स ने इस जीत के साथ खुद तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया ही, साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की भी प्लेऑफ में एंट्री करा दी.

Advertisement

मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल के शतक (112*) की बदौलत गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 200 रनों का बड़ा टारगेट दिया था. लेकिन गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने इस टारगेट को छोटा बना दिया. सुदर्शन और गिल ने पहले विकेट के लिए 205 रनों की नाबाद पार्टनरशिप करके गुजरात टाइटन्स को 1 ओवर बाकी रहते एकतरफा जीत दिला दी.

देखा जाए तो साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी ने इस रनचेज को बेदाग तरीके से अंजाम दिया. शुरुआती ओवर से ही यह जोड़ी पूरी तरह से कंट्रोल में थी और रिक्वायर्ड रनरेट को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया. सुदर्शन को अपनी तकनीक पर पूरा भरोसा था और उन्होंने आसानी से गैप ढूंढकर चौके जड़े. वहीं शुभमन ने भी क्रीज पर पैर जमाने के बाद आक्रमण किया और बड़े शॉट्स खेले. सुदर्शन ने 61 गेंदों पर 108* रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जबकि शुभमन ने सात छक्के और तीन चौके की मदद से 53 बॉल पर 93* रनों की पारी खेली.

Advertisement

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी इस सीजन रुकने का नाम नहीं ले रही है. सुदर्शन-गिल की जोड़ी अब एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय ओपनिंग जोड़ी बन चुकी. सुदर्शन और शुभमन की जोड़ी इस सीजन में अबतक 839 रन जोड़ चुकी है. इन दोनों ने शिखर धवन और पृथ्वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शॉ-धवन ने 2021 के सीजन में पंजाब किंग्स के लिए कुल 774 रन जोड़े थे.

एक IPL सीजन में सर्वाधिक रन (भारतीय ओपनिंग पेयर)
839- शुभमन गिल & साई सुदर्शन (GT, 2025)*
744- शिखर धवन & पृथ्वी शॉ (PBKS, 2021)
671- मयंक अग्रवाल & केएल राहुल (PBKS, 2020)
602- मयंक अग्रवाल & केएल राहुल (PBKS, 2021)
601- विराट कोहली & देवदत्त पडिक्कल (RCB, 2021)

गुजरात टाइटन्स ने दूसरी बार आईपीएल में 200 या उससे ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज किया है. इससे पहले इसी सीजन गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स के ही विरुद्ध 204 रनों का टारगेट अचीव कर लिया था. आईपीएल में गुजरात टाइटन्स ने पहली बार 10 विकेट से किसी मुकाबले को जीता है. साथ ही ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी टीम ने 200 या उससे ज्यादा को टारगेट को बिना विकेट खोए हासिल कर लिया. यानी साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच हुई 205* रनों की साझेदारी किसी आईपीएल मैच में 10 विकेट से जीत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही.

Advertisement

आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
210*- केएल राहुल & क्विंटन डिकॉक बनाम KKR, 2022
210- शुभमन गिल & साई सुदर्शन बनाम CSK, 2024
205*- शुभमन गिल & साई सुदर्शन बनाम DC, 2025*
185 - जॉनी बेयरस्टो & डेविड वॉर्नर बनाम RCB, 2019

दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध सर्वाधिक सफल रनचेज
204- गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, 2025
200- गुजरात टाइटन्स, दिल्ली, 2025*
188- चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली, 2008
188- सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली, 2018

गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे सफल रनचेज
204 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, अहमदाबाद, 2025
200 बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दिल्ली, 2025*
198 बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2023
197 बनाम राजस्थान रॉयल्स, जयपुर, 2024

साई सुदर्शन और शुभमन गिल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले दो स्थानों पर काबिज हैं. सुदर्शन ने 12 मैचों में 56.09 की औसत से सबसे ज्यादा 617 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले. वहीं शुभमन ने इतने ही मैच खेलकर 60.10 की औसत से 601 रन कूटे हैं. शुभमन ने मौजूदा सीजन में 6 बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement