SRH का ये खिलाड़ी बना 'सुपरमैन', लपका IPL 2025 का बेस्ट कैच! VIDEO

कामिंदु मेंडिस का ये पहला आईपीएल सीजन है. कामिंदु ने 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कामिंदु दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं.

Advertisement
Pat Cummins and Kamindu Mendis (Photo-Getty Images) Pat Cummins and Kamindu Mendis (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-43 में 25 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टक्कर हुई. चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (चेपॉक) में आयोजित इस मुकाबले में कामिंदु मेंडिस का जलवा देखने को मिला. कामिंदु मेंडिस ने ऐसा कैच लपका जिसकी खूब चर्चा हो रही है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल रहे कामिंदु मेंडिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस का कैच लपका.

Advertisement

कामिंदु ने लपका IPL सीजन का बेस्ट कैच!

इस कैच को मौजूदा आईपीएल सीजन में अबतक का बेस्ट कैच माना जा रहा है. 13वें ओवर में हर्षल पटेल की पांचवीं गेंद पर ब्रेविस ने जोर से बल्ला चलाया, लेकिन शॉट की टाइमिंग उतनी सही नहीं. लॉन्ग-ऑफ पर खड़े कामिंदु मेंडिस ने अपनी बाईं ओर हवा में किसी सुपरमैन की तरह छलांग लगाकर गेंद को अपने कब्जे में लिया. कामिंदु जमीन पर गिरे, लेकिन गेंद को छिटकने नहीं दिया. ब्रेविस का विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अहम था क्योंकि वो डटकर बैटिंग कर रहे थे. ब्रेविस ने 25 बॉल पर 42 रन बनाए, जिसमें चार छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा.

ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस का ये पहला आईपीएल सीजन है. उन्होंने 3 अप्रैल 2025 को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से अपना आईपीएल डेब्यू किया था. कामिंदु मेंडिस ने अपने आईपीएल डेब्यू पर कमाल किया था और पहले ही ओवर में अंगकृष रघुवंशी को आउट किया था.

Advertisement

श्रीलंका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले कामिंदु मेंडिस की खास बात यह है कि वो दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकते हैं. मेंडिस दोनों हाथों से बॉलिंग करने वाले पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर नहीं हैं. पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी के दौरान दोनों हाथों का इस्तेमाल कर चुके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुड्डा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट सब: अंशुल कम्बोज.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.
इम्पैक्ट सब: ट्रेविस हेड.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement