CSK IPL 2025 Playoffs Scenario: धोनी की CSK की बढ़ी मुश्किल... लगातार 5 हार के बाद बिगड़ा IPL प्लेऑफ का गणित, अब आगे क्या?

Chennai Super IPL 2025 Playoffs Scenario: पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में लगातार पांच मैच हार चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. सीएसके को 8 मुकाबले और खेलने हैं, जो काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं.

Advertisement
MS Dhoni (AP Photo) MS Dhoni (AP Photo)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

Chennai Super Kings IPL 2025 Playoffs Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खराब प्रदर्शन जारी है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार पांचवीं हार रही. पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में पहली बार लगातार पांच मैच हारी है. साथ ही ऐसा पहली बार हुआ, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने एक सीजन में अपने घर में लगातार तीन मैच गंवाए. 

Advertisement

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को इकलौती जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली थी. चेन्नई सुपर किंग्स के अब 6 मैचों में 2 अंक हैं और वो दस टीमों की अंकतालिका में नौवें स्थान पर हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी थोड़ी मुश्किल हो गई है. आईपीएल में आमतौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के लिए 16 अंक चाहिए होते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स को अब 8 मुकाबले और खेलने हैं. ऐसे में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को इन आठ मैचों में से 7 में जीत दर्ज करनी होगी. इस स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स के 16 अंक होंगे.  यह एक कठिन लेकिन असंभव काम नहीं है. यदि चेन्नई सुपर किंग्स अपने बाकी के सभी मुकाबले जीतती है तो 18 अंकों के साथ टॉप-2 में भी फिनिश कर सकती है.

Advertisement

CSK 14 अंकों के साथ क्वालिफाई कर सकती है?

वैसे 14 अंकों के साथ भी चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, लेकिन तब नेट-रनरेट खेल में आएगा. चेन्नई सुपर किंग्स को 14 अंकों तक पहुंचने के लिए बाकी के आठ में से 6 मैच जीतने होंगे. यदि चेन्नई की टीम तीन मुकाबले और गंवाती है तो वो प्लेऑफ की रेस से आउट हो जाएगी. चेन्नई सुपर किंग्स का नेट-रनरेट फिलहाल -1.554 है.

बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर शुरुआती आठ मैचों में से केवल एक ही जीत पाई थी. लेकिन, उसने अपने आखिरी छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

आईपीएल 2025 की अंकतालिका

चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी मैचों का शेड्यूल
14 अप्रैल बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, शाम 7.30 बजे
20 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस, मुंबई, शाम 7.30 बजे
25 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
30 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
3 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
7 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
12 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
18 मई बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कंबोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, शेख राशिद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement